बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित.. रोहित होंगे कप्तान, टेस्ट में जडेजा की वापसी, सरफराज को मौका नहीं

BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया को दिसम्बर महीने में टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने बांग्लादेश जाना है। टीम इंडिया में कई खिलाड़ी फिट होकर वापसी कर रहें हैं, तो वही एक नया चेहरा भी टीम इंडिया में पहली बार दिखेगा।  जहां तक वनडे टीम की बात करें तो इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज जीतने वाली टीम में कई बदलाव किए गए हैं। इसकी वजह ये है कि काफी सारे बड़े खिलाड़ी उस समय विश्व कप की तैयारी के चलते चयन के लिए उपलब्ध नही

author-image
By puneet sharma
New Update
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित.. रोहित होंगे कप्तान, टेस्ट में जडेजा की वापसी, सरफराज को मौका नहीं

BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया को दिसम्बर महीने में टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने बांग्लादेश जाना है। टीम इंडिया में कई खिलाड़ी फिट होकर वापसी कर रहें हैं, तो वही एक नया चेहरा भी टीम इंडिया में पहली बार दिखेगा। 

जहां तक वनडे टीम की बात करें तो इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज जीतने वाली टीम में कई बदलाव किए गए हैं। इसकी वजह ये है कि काफी सारे बड़े खिलाड़ी उस समय विश्व कप की तैयारी के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वो उस समय अभ्यास के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। 

publive-image

ये भी पढ़े - न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. रोहित-कोहली को आराम, हार्दिक होंगे टी20 के कप्तान

इस सिलेक्शन की बड़ी बात रवींद्र जडेजा की फिट होने के बाद टीम में वापसी है। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी टीम में वापसी कर रहे हैं, जो पिछली बार टीम में शामिल तो किए गए थे, लेकिन कोविड पॉजिटिव हो जाने के कारण उस समय खेल नहीं पाए थे। दीपक चाहर भी फिट होकर वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा यश दयाल टीम का नया चेहरा होंगे। 

टेस्ट टीम में इस बार सरफराज खान को शामिल किए जाने की पूरी संभावना थी, लेकिन लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें नजर अंदाज कर दिया गया। वहीं हनुमा विहारी को भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है। लगातार क्रिकेट खेल रहे सूर्य कुमार यादव, युजवेन्द्र चहल और अर्शदीप को इस सीरीज में रेस्ट दिया गया है।   

ये भी पढ़े - ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से हराया, फिंच ने खेली कप्तानी पारी; कंगारूओं के लिए सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडिया का सक्वाड इस प्रकार है -

publive-image

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल। 

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया का सक्वाड इस प्रकार है -

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव। 

Latest Stories