T20 World Cup: दूसरे दिन, दूसरा उलटफेर.. स्कॉटलैंड ने दो बार की टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया

टी20 वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के पहले दिन नामीबिया ने एशियाई चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से हराकर सभी को चौंका दिया था। क्रिकेट फैंस नामीबिया की जीत का जश्न मना ही रहे थे कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी एक बड़ा उलटफेर हो गया है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
T20 World Cup: दूसरे दिन, दूसरा उलटफेर.. स्कॉटलैंड ने दो बार की टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया

टी20 वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के पहले दिन नामीबिया ने एशियाई चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से हराकर सभी को चौंका दिया था। क्रिकेट फैंस नामीबिया की जीत का जश्न मना ही रहे थे कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी एक बड़ा उलटफेर हो गया है। 

स्कॉटलैंड ने दो बार की टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से हरा दिया है। वेस्टइंडीज के सामने 161 रन का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम 18.3 ओवर में 118 स्कोर पर ऑलआउट हो गई। 

विंडीज ने किया निराश

publive-image

इस मुकाबले के लिए कैरेबियाई टीम को जीत का फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन टीम ने अपने फैंस को खासा निराश किया। वेस्टइंडीज का एक भी खिलाड़ी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सका। पूर्व कप्तान जेसन होल्डर टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 33 गेंदों पर 38 रन बनाए। 

कप्तान निकोलस पूरन 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ओपनर काइल मेयर्स (20), एविन लुईस (14), ब्रैंडन किंग (17), शमर ब्रूक्स (4) और रोवैमन पॉवेल 5 रन बनाकर आउट हुए। स्कॉटलैंड की जीत में मार्क वॉट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

स्कॉटलैंड ने बनाए थे 160 रन 

publive-image

स्कॉटलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 160 का स्कोर बनाया था। ओपनर जॉर्ज मुन्से ने शानदार बैटिंग करते हुए 53 गेंदों पर 66 रन बनाए। उनके अलावा कैलम मैकलियोड ने (23) और माइकल जोन्स ने 20 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट हासिल किए। एक विकेट ओडियन स्मिथ के खाते में आया। 

स्कॉटलैंड अब अपना दूसरा मुकाबला 19 अक्टूबर को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं विंडीज का सामना अब 19 अक्टूबर को जिम्बाब्वे से होगा। हालांकि, इस हार के बाद सुपर-12 में क्वालीफाई करने के लिए विंडीज को अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे।  

वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की 5वीं जीत 

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की ये कुल पांचवीं जीत है। टीम अपना पांचवां टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। टूर्नामेंट के इतिहास में अभी तक खेले 16 वर्ल्ड कप मैचों में स्कॉटलैंड ने 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 10 में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था। 

Latest Stories