IND vs NZ: मैच जिताऊ पारी के बाद सामने आया सूर्यकुमार यादव का बयान, बोले- 'मेरी ही गलती थी...'

लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। मेजबान टीम के सामने 20 ओवरों में मात्र 100 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर अपने नाम किया। भारतीय टीम को मिली इस जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs NZ: मैच जिताऊ पारी के बाद सामने आया सूर्यकुमार यादव का बयान, बोले- 'मेरी ही गलती थी...'

लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। मेजबान टीम के सामने 20 ओवरों में मात्र 100 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर अपने नाम किया। भारतीय टीम को मिली इस जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। 

टीम इंडिया की जीत में मैन ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 31 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए। तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर सूर्या का लखनऊ में एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। अनुभवी बल्लेबाज ने परिस्थितियों के हिसाब से बैटिंग की और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर लौटे। 

ये भी पढ़ें- जैसे-तैसे जीता भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 रन बनाना हुआ मुश्किल

सूर्या बोले- मेरी गलती थी

सूर्या जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए, तब भारत का स्कोर 46/2 था। देखते ही देखते राहुल त्रिपाठी के विकेट के बाद स्कोर 50/3 हो गया। टीम इंडिया भारी दबाव में थी। चौथे विकेट के लिए सूर्या ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 23 गेंदों पर 20 रन जोड़े। इस जोड़ी ने भारतीय पारी को संभाल लिया था, तभी सुंदर (10) रन आउट हो गए। 

पोस्ट मैच सेरेमनी में इस रन आउट को लेकर सूर्यकुमार ने कहा, ''परिस्थिति के अनुसार खेलना और अनुकुलित होना काफी जरूरी था। पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। वॉशिंगटन के आउट होने के बाद एक बल्लेबाज को पिच पर टिके रहना काफी जरूरी था। हालांकि सुंदर जिस तरीके से रन आउट हुए,उसमें मेरी ही गलती थी।''

हार्दिक ने बढ़ाया हौसला

सूर्या ने आगे कहा, ''अंतिम ओवर में हमें पता था कि जीत के लिए हमें बस एक अच्छा शॉट चाहिए। मेरे बीट होने के बाद हार्दिक मेरे पास आए और कहा कि तू अगला गेंद विनिंग रन बनाने वाला है और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला।''

बता दें कि सुंदर के विकेट के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और सूर्या के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए मैच जिताऊ 32 गेंदों पर नाबाद 31 रन जोड़े। पांड्या ने 20 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए।

publive-image

1 फरवरी को तीसरा मुकाबला 

सीरीज बराबरी पर पहुंचने के बाद अब तीसरा और आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक हो चला है। टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार, 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जो भी ये मैच जीतेगी, वो सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी। 

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, BCCI ने किया बड़े इनाम का ऐलान

Latest Stories