'अगर मैं दिल्ली में होता तो, पंत का एक्सीडेंट नहीं होता', हादसे के बाद आया ऋषभ के कोच का बयान

30 दिसंबर की सुबह टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में घायल हो गए। ये घटना उस समय घटी, जब वो दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। इस घटना के वक्त वो गाड़ी खुद ड्राइव कर रहे थे। ड्राइव करते वक्त अचानक झपकी लगने से कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई, और धूँ-धूँ कर जल उठी। ये तो अच्छा हुआ कि ऋषभ समय रहते गाड़ी से बाहर आ गए, नहीं तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। 

author-image
By puneet sharma
New Update
'अगर मैं दिल्ली में होता तो, पंत का एक्सीडेंट नहीं होता', हादसे के बाद आया ऋषभ के कोच का बयान

30 दिसंबर की सुबह टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में घायल हो गए। ये घटना उस समय घटी, जब वो दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। इस घटना के वक्त वो गाड़ी खुद ड्राइव कर रहे थे। ड्राइव करते वक्त अचानक झपकी लगने से कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई, और धूँ-धूँ कर जल उठी। ये तो अच्छा हुआ कि ऋषभ समय रहते गाड़ी से बाहर आ गए, नहीं तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। 

इस घटना में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, और उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में जारी है। उनके सिर और पैर में काफी गंभीर चोटें आई हैं। उनकी प्लास्टिक सर्जरी भी की जाएगी। पंत के घुटने का लिंगामेंट टूट गया है, उसकी भी सर्जरी होनी है। उत्तराखंड के सीएम धामी ने उनके इलाज का खर्च वहन करने की बात कही है। दूसरी ओर बीसीसीआई भी स्पष्ट कर चुकी है कि उनकी ओर से पंत को सबसे अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। 

देश-विदेश के बहुत सारे लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सभी लोग इस घटना को नियति का खेल मान रहे हैं। इस बीच पता ये चला है कि कुछ करीबी मित्रों ने ऋषभ को इतनी रात को जाने के लिए मना भी किया था, लेकिन ऋषभ नहीं माने। पंत बोले 'रुड़की कौन सा दूर है, थोड़ी देर में पहुंच जाऊंगा।' जब ऋषभ नहीं माने तो उन्हें मित्रों ने अकेले न जाकर किसी को साथ ले जाने की सलाह दी। लेकिन ऋषभ ने किसी की एक न सुनी, और ये हादसा हो गया। पंत के कोच और उनके बेहद करीबी देवेन्द्र शर्मा ने दावा किया है कि अगर वो उस समय दिल्ली में मौजूद होते तो ये हादसा नहीं घटा होता।  

ये भी पढ़ें:  IPL 2023 से बाहर होंगे ऋषभ पंत? जानें एक्सीडेंट के बाद अब ठीक होने में कितना समय लगेगा

पंत के कोच का दावा 'मैं दिल्ली में होता, तो नहीं होता हादसा'

publive-image

सोनेट क्लब के कोच देवेन्द्र शर्मा उस समय से पंत के करीबी हैं, जब ऋषभ को दुनिया जानती भी नहीं थी। दरअसल ऋषभ जब दिल्ली आए थे, तो पहले सोनेट क्लब के साथ जुड़े थे। तभी से वो कोच देवेन्द्र शर्मा को बहुत मानते हैं, और उनकी सलाहों को नजरअंदाज भी नहीं करते। फिर वो सलाह चाहें खेल से जुड़ी हों या जीवन से, पंत समय-समय पर उनसे सलाह लेते रहते हैं। 

देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि "ऋषभ जब दिल्ली में होते हैं, तो ज्यादातर समय उनके साथ ही होते हैं। ऋषभ लगातार मेरे टच में रहते हैं, और वो मेरी बात मानते भी हैं। मैं उस दिन दिल्ली से बाहर गया हुआ था, अगर मैं दिल्ली में होता तो इतनी रात को उन्हें अकेले रुड़की जाने नहीं देता। काश मैं उस दिन दिल्ली में होता, तो ऋषभ को ये निर्णय लेने से मना कर देता। वो मेरी बात मानता भी है, इसलिए ये हादसा टल जाता।"   

Latest Stories