'संजू चोटिल हैं या किया गया टीम से बाहर'? सभी के मन में उठ रहा है यही सवाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए 13 जनवरी को चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी। तीनों सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने अलग-अलग टीम घोषित की है। लेकिन इनमें से किसी भी टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं है। संजू का नाम किसी स्क्वॉड में नहीं होने पर लोगों को लगा कि शायद वो अभी अपनी चोट से उबरे नहीं होंगे, और अनफिट होंगे। 

author-image
By puneet sharma
New Update
'संजू चोटिल हैं या किया गया टीम से बाहर'? सभी के मन में उठ रहा है यही सवाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए 13 जनवरी को चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी। तीनों सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने अलग-अलग टीम घोषित की है। लेकिन इनमें से किसी भी टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं है। संजू का नाम किसी स्क्वॉड में नहीं होने पर लोगों को लगा कि शायद वो अभी अपनी चोट से उबरे नहीं होंगे, और अनफिट होंगे। 

संजू का नाम टीम में न होने पर, हालांकि बीसीसीआई ने अपनी ओर से उन्हें न चुने जाने को लेकर कोई वजह नहीं बताई गई है। लेकिन केएल राहुल और अक्षर पटेल के न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें न चुने जाने को लेकर बीसीसीआई ने अलग से जानकारी दी कि वह पारिवारिक कारणों से बाहर हैं। वहीं संजू को लेकर उनका कोई अपडेट न देना सवाल खड़े करता है। 

ये भी पढ़ें- Rishabh Pant के फैंस के लिए बुरी खबर, इस साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे विकेटकीपर बल्लेबाज!

संजू चोटिल हैं, या उनको ड्रॉप किया गया है? 

 publive-image

संजू सैमसन का नाम तीनों में किसी भी टीम में नहीं होना हैरान करता है। वो इसलिए क्योंकि जो संजू को लेकर अपडेट आ रहीं हैं, उनके मुताबिक वो फिट बताए जा रहे हैं! वैसे भी अगर वो ड्रॉप नहीं होते तो बीसीसीआई अन्य खिलाड़ियों की तरह उनके बारे में भी अपडेट देती। जिससे लगता यही है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी है। जबकि ऋषभ पंत की अनुपस्थिति के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे, कि संजू अपने अनुभव के आधार पर टेस्ट में भी उनकी जगह ले लेंगे। 

संजू को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। पहले टी20 में उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह दी गई थी, लेकिन चोट लगने के कारण उन्हें टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। लेकिन अब उन्हें फिट होने पर भी किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है। जबकि इससे पहले उन्हें जो मौके प्रदान किए गए हैं, उन अवसरों पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इसलिए उनको न चुने जाने पर क्या उनके फैंस और क्या विशेषज्ञ, सभी को हैरानगी हुई है।  

ये भी पढ़ें- पिछले 8 हफ्तों में जड़ दिए 5 शतक, जीते 2 मैन ऑफ द मैच... अब BCCI ने अचानक से झाड़ा पल्ला 

संजू का हालिया मैचों में प्रदर्शन 

publive-image
 

2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत करने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अभी तक ज्यादा खेलने के अवसर नहीं मिले हैं। हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वो श्रीलंका के खिलाफ टी20 में वो 5 रन पर आउट हो गए थे। इससे पहले संजू न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 वनडे खेले थे, जिसमें उन्होंने 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

जबकि इससे पूर्व सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 मैच खेलने का अवसर मिला था। उस वनडे सीरीज की तीनों ही पारियों में वो नॉट आउट रहे थे। उन्होंने अविजित रहते हुए 2 रन, 30 रन और 86 रन की पारियां खेलीं थीं।

टीम इंडिया के सभी स्क्वॉड - 

publive-image

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI टीम :

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I टीम :  

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड -

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा*, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।
 

Latest Stories