ट्रक चलाने वाली महिला खिलाड़ी ने बिग बैश लीग में भी मचाया धमाल, ये कहानी जीत लेगी आपका भी दिल

भारत में क्रिकेटरों पर पैसे की जमकर बरसात होती है, यहां आईपीएल खेलकर ही काफी सारे खिलाड़ी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। लेकिन सारे देशों में ऐसा नहीं होता, वहां खिलाड़ियों को जीवन यापन के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उन्हें खेल के अलावा भी कमाई का और जरिया भी ढूंढना पड़ता है। लेकिन कई खिलाड़ी फिर भी खेल के प्रति अपना जज्बा नहीं छोड़ते। ऐसे ही खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैमी जो जॉनसन भी शामिल हैं। 

author-image
By puneet sharma
New Update
ट्रक चलाने वाली महिला खिलाड़ी ने बिग बैश लीग में भी मचाया धमाल, ये कहानी जीत लेगी आपका भी दिल

भारत में क्रिकेटरों पर पैसे की जमकर बरसात होती है, यहां आईपीएल खेलकर ही काफी सारे खिलाड़ी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। लेकिन सारे देशों में ऐसा नहीं होता, वहां खिलाड़ियों को जीवन यापन के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उन्हें खेल के अलावा भी कमाई का और जरिया भी ढूंढना पड़ता है। लेकिन कई खिलाड़ी फिर भी खेल के प्रति अपना जज्बा नहीं छोड़ते। ऐसे ही खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैमी जो जॉनसन भी शामिल हैं। 

30 वर्षीय आलराउंडर सैमी जो जॉनसन आस्ट्रेलियाई महिला लीग बिग बैश में सिडनी थंडर के लिए खेलती हैं। इसके अलावा वो अपना जीवन यापन करने के लिए ट्रक चलाने का भी काम करती हैं। सैमी जो क्रिकेट के साथ-साथ अपने इस काम का भी पूरा मजा लेती हैं। 

ये भी पढ़ें - IND Vs NZ: वसीम जाफर ने पहले ODI के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, सैमसन-चहल बाहर

publive-image

क्रिकेटर के अलावा ड्राइवर भी हैं सैमी जो जॉनसन

दाएं हाथ की खिलाड़ी सैमी जो जॉनसन न सिर्फ अच्छी खिलाड़ी हैं, बल्कि अच्छी ड्राइवर भी हैं। वो ऑस्ट्रेलिया में ट्रक चलाने का काम भी करती हैं। वो अपने काम से घबराती नहीं हैं, बल्कि उनका आनंद उठाती हैं। उनका ये मानना है कि ये काम उनके जीवन में रोमांच लाता है। वो दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं। वो चाहती हैं कि दूसरी महिलाएं भी इस कार्य की ओर आकर्षित हों।

सैमी जो जॉनसन ने अपने इस पेशे के बारे में ट्विटर पर लिखा कि "यह कुछ ऐसा है जो मुझे क्रिकेट के अलावा भी पूरी तरह से व्यस्त रखता है। मुझे उम्मीद है कि कुछ और महिलाएं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर कदम रखते हुए इसे आजमाएंगी। मुझे लगता है कि न सिर्फ महिलाएं बल्कि ओल्ड ब्वॉयज भी मुझे ट्रक चलाता देखकर उत्साहित हो जाएंगे। मुझे क्रिकेट से बाहर की चीजों में आगे बढ़ने में मदद करने के लिए न्यू साउथ वेल्स क्रिकेट और सिडनी थंडर का बहुत-बहुत आभार।"

ये भी पढ़ें - IND Vs NZ: 3 भारतीय खिलाड़ी जो शायद पूरी सीरीज में पानी पिलाते आएंगे नजर

ऐसा है सैमी जो जॉनसन का करियर रिकॉर्ड 

publive-image

WBBL में सिडनी थंडर के लिए खेलने वाली जो जॉनसन इससे पूर्व ब्रिस्बेन हीट के लिए भी खेल चुकी हैं, वो 2015-16 से WBBL में इस लीग में हिस्सा ले रही हैं। लेकिन उन्हें अभी तक राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। 

डब्ल्यूबीबीएल में इस आलराउंडर खिलाड़ी ने अब तक 104 मैचों में 94 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही उन्होंने इन मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 805 रन भी बनाए हैं। उनका अपनी टीमों ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर की कई जीतों में अहम योगदान रहा है।   

Latest Stories