IND vs AUS: नागपुर टेस्ट जीतने के बाद भारत के No.1 ओपनर बने रोहित शर्मा, तोड़ा तेंदुलकर का सालों पुराना रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस अहम मुकाबले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक लगाया और अपनी टीम की जीत के लिए मंच तैयार किया। इसी के साथ हिटमैन ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तो आइए आपको बताते हैं क्या है वो रिकॉर्ड...

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs AUS: नागपुर टेस्ट जीतने के बाद भारत के No.1 ओपनर बने रोहित शर्मा, तोड़ा तेंदुलकर का सालों पुराना रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस अहम मुकाबले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक लगाया और अपनी टीम की जीत के लिए मंच तैयार किया। इसी के साथ हिटमैन ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तो आइए आपको बताते हैं क्या है वो रिकॉर्ड...

ये भी पढ़ें- बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा, टेस्ट में डेढ़ साल बाद लगाई सेंचुरी

रोहित बने जीत के हीरो

नागपुर टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 212 गेंदों पर 120 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके इस शतक ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ हिटमैन ने जीते हुए इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

जी हां, सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनर जीते हुए इंटरनेशनल मैचों में 30 शतक लगाए थे। वहीं नागपुर टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही रोहित इस आंकड़े को पार कर गए और 31 शतक जड़ दिए। अब वह जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं। तीसरे स्थान पर वीरेंद्र सहवाग (21 शतक) का नाम आता है। 

वॉर्नर सबसे आगे

बता दें कि जीते हुए मैचों में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (32) के नाम पर दर्ज है। इस मामले में रोहित शर्मा फिलहाल दिग्गज कंगारू ओपनर मैथ्यू हैडन (31) के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान अगर 2 शतक और लगाने में सफल रहे, तो वॉर्नर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें- पुजारा के विकेट के बाद गुस्से से आग बबूला हुए रोहित शर्मा, पैड पर जोर से मारा बैट, VIDEO वायरल

publive-image

डेढ़ साल बाद जड़ा शतक 

नागपुर में रोहित शर्मा ने डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट शतक लगाया। इस शतक के साथ ही वह कप्तान के रूप में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने। 

अब तक 35 वर्षीय रोहित ने 46 टेस्ट मैचों में 47 की औसत के साथ कुल 3257 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

Latest Stories