'वर्ल्ड कप के लिए भारत आने पर सरकार लेगी अंतिम फैसला', PCB चीफ ने क्लियर किया अपना स्टैंड

पाकिस्तान के बोर्ड में हालिया दिनों हुए परिवर्तन के बाद नवनियुक्त पीसीबी चैयरमैन नजम सेठी ने भारत के साथ संबंधों, एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती रमीज जैसा अड़ियल रुख नहीं अपनाने का संकेत दिया है। उनका कहना है कि ये निर्णय हम अपनी सरकार पर छोड़ेंगे। जैसा सरकार कहेगी, हम वैसा ही करेंगे। इससे पहले इन मुद्दे पर दोनों देशों में काफी चर्चा हो चुकी है। इस मुद्दे पर जब विवाद शुरू हुआ, जब BCCI सेकेट्री जय शाह के इस बयान के बाद कि 'सुरक्षा कारणों स

author-image
By puneet sharma
New Update
'वर्ल्ड कप के लिए भारत आने पर सरकार लेगी अंतिम फैसला', PCB चीफ ने क्लियर किया अपना स्टैंड

पाकिस्तान के बोर्ड में हालिया दिनों हुए परिवर्तन के बाद नवनियुक्त पीसीबी चैयरमैन नजम सेठी ने भारत के साथ संबंधों, एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती रमीज जैसा अड़ियल रुख नहीं अपनाने का संकेत दिया है। उनका कहना है कि ये निर्णय हम अपनी सरकार पर छोड़ेंगे। जैसा सरकार कहेगी, हम वैसा ही करेंगे।

इससे पहले इन मुद्दे पर दोनों देशों में काफी चर्चा हो चुकी है। इस मुद्दे पर विवाद तब शुरू हुआ, जब BCCI सेकेट्री जय शाह के ने बयान दिया कि 'सुरक्षा कारणों से हम चाहेंगे कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में न होकर कहीं और हो। और हम इसका आयोजन न्यूटल वेन्यू पर कराने का प्रयास करेंगे।' 

पीसीबी चैयरमैन रमीज राजा ने इस बयान के बाद भड़कते हुए, भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में अपनी टीम भेजने से इंकार कर दिया था। और कहा था कि 'अगर टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आई, तो हमारी टीम भी विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएगी।' 

ये भी पढ़ें : PAK Vs NZ: 'हार्टबीट नापते तो फट जाता मीटर', शानदार वापसी पर Sarfaraz Ahmed ने दिया मजेदार बयान

नजम सेठी ने भारत के साथ खेलने को लेकर रखा अपना पक्ष 

publive-image

पीसीबी चैयरमैन नजम सेठी ने भारत के साथ खेलने, वनडे विश्व कप और एशिया कप को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने भारतीय चैनल इंडिया टीवी से बात करते हुए अपना पक्ष रखा और स्पष्ट किया कि इस मामले में हम अपनी ओर से कोई निर्णय नहीं लेंगे। ये निर्णय हम अपने देश की सरकार पर छोड़ेंगे। हमारा अपना अलग से कोई पक्ष नहीं होगा। सरकार जो भी स्टैंड लेगी, हम उसके साथ खड़े होंगे। 

ये भी पढ़ें : अपने 100वें टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, सचिन और ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा

इन विषयों पर बोलते हुए नजम सेठी ने कहा कि "भारत में वनडे विश्व कप 2023 में खेलने जाना है या नहीं जाना। ये निर्णय हम खुद न करके अपनी सरकार पर छोड़ेंगे। जैसा सरकार कहेगी हम वैसा ही करेंगे। भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने को लेकर भी कोई निर्णय हम नहीं बल्कि सरकार करेगी। हम अपने पूर्व चैयरमैन की तरह का रुख नहीं अपनाएगे। इसलिए अब ये निर्णय सरकार लेगी हम नहीं।" 

publive-image

आगे बोलते हुए PCB चीफ सेठी ने कहा कि “सरकार हमें जो भी सुझाव देगी हम उसका पालन करेंगे, और समय आने पर हम सरकार की सलाह लेंगे। ठीक पिछली बार की तरह जब मैं अध्यक्ष था। जहां तक एशिया कप का सवाल है, मैं एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) जाऊंगा और देखूंगा कि स्थिति क्या है और फिर हम खेल के बेहतर हित में फैसला लेंगे। हमें यह देखना होगा कि दूसरे बोर्ड की स्थिति क्या है? हमें सभी के साथ क्रिकेट खेलना है, और हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे अलगाव हो।"

Latest Stories