IND vs NZ: रांची में बल्लेबाजों ने किया निराश, न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया

टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 177 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बना सकी और लक्ष्य से पीछे रह गई। इसी जीत के साथ मेहमान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला रविवार, 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। 

author-image
By admin
New Update
IND vs NZ: रांची में बल्लेबाजों ने किया निराश, न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया

टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 177 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बना सकी और लक्ष्य से पीछे रह गई। इसी जीत के साथ मेहमान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला रविवार, 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- सुंदर बने सुपरमैन, लाजवाब कैच पकड़ कर चैपमैन को भेजा पवेलियन, वीडियो हुआ वायरल

बल्लेबाजों ने किया निराश 

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और पहले 3 विकेट केवल 15 के स्कोर पर गिर गए। ईशान किशन (4) को माइकल ब्रेसवेल ने बोल्ड किया। वहीं राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले जेकब डफी को अपना विकेट दे बैठे। शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल 6 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट कप्तान मिशेल सैंटरन ने चटकाया।

इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और हाल ही में टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम करने वाले सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने 51 गेंदों पर 68 रन जोड़े। 

फिफ्टी से चूके सूर्या

इस साझेदारी को ईश सोढ़ी ने सूर्या को आउट कर तोड़ा। सूर्यकुमार 34 गेंदों पर 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। हार्दिक भी कप्तानी पारी नहीं खेल सके और 21 गेंदों पर 20 रन बनाकर मैदान से बाहर लौटे। पांड्या का विकेट माकइल ब्रेसवेल के खाते में आया। दीपक हुड्डा (10) को सैंटनर ने आउट किया।

भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 50 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े। टी20 इंटरनेशनल में उनका ये पहला अर्धशतक रहा।

कीवी टीम ने बनाया बड़ा स्कोर

बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया। डेरिल मिचेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 28 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर डेवोन कॉनवे ने भी 35 गेंदों पर 52 रन बनाए। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर के खाते में सबसे ज्यादा 2 विकेट आए। 

ये भी पढ़ें- केदार जाधव ने ठोका दूसरा शतक, टीम इंडिया में मजबूत किया वापसी का दावा

Latest Stories