3 विकेट लेने के बाद ट्विटर पर छाए कुलदीप यादव, जाफर बोले- अब तो इसकी अहमियत समझो; फैंस ने कहा फिर ड्रॉप ना कर दें

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे का दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच में बल्लेबाजों के लिए सहायक पिच पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब बल्लेबाजी की, और बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहते हुए 215 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की इस स्थिति के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार कुलदीप यादव रहे। इस मैच के लिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले चाइनामैन कुलदीप यादव ने इस मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में 51 रन देकर 3 विकेट लिए।

author-image
By puneet sharma
3 विकेट लेने के बाद ट्विटर पर छाए कुलदीप यादव, जाफर बोले- अब तो इसकी अहमियत समझो; फैंस ने कहा फिर ड्रॉप ना कर दें
New Update

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे का दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच में बल्लेबाजों के लिए सहायक पिच पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब बल्लेबाजी की, और बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहते हुए 215 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की इस स्थिति के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार कुलदीप यादव रहे। इस मैच के लिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले चाइनामैन कुलदीप यादव ने इस मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में 51 रन देकर 3 विकेट लिए।

कुलदीप ने अपनी शानदार गेंदबाजी से लंकाई मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की थी। एक समय श्रीलंका का स्कोर 17वें ओवर में 1 विकेट पर 102 रन था, लेकिन फिर गेंदबाजी पर आए कुलदीप ने एक बार फिर अपना जादू दिखाया। कुलदीप ने पहले जमकर खेल रहे कुसल मेंडिस को 34 रनों पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने प्रतिभाशाली चरित असलंका को 15 रनों पर चलता किया। 

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: कुलदीप यादव की फिरकी में उलझा श्रीलंका, सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बनाने होंगे 216 रन

publive-image

फिर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को आज जमने का कोई मौका नहीं दिया। इस कारण पिछले मैच में अविजित शतक लगाने वाले शनाका इस मैच में 2 रनों पर चलते  बने। लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप ने अपने इस प्रदर्शन से इस मैच का नक्शा ही पलट दिया, और टीम मैनेजमेंट के उन्हें बाहर बिठाने के फैसले को फिर गलत साबित कर दिखाया। हैरानी की बात है कि मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी इस ऑफ स्पिनर को लगातार मौके नहीं दिए जा रहे हैं। उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की मार्च में होने वाली वनडे सीरीज, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान 

वसीम जाफर ने कुलदीप के प्रदर्शन पर किया ट्वीट   

 

दिग्गज वसीम जाफर ने चाइनामैन कुलदीप के शानदार प्रदर्शन के बाद ट्वीट करते हुए उनकी खुलकर तारीफ की। अपने ट्वीट में जाफ़र ने कहा कि "बीच के ओवरों में विकेट लेने की इस क्षमता के कारण मैं टीम इंडिया के हर व्हाइट बॉल प्लेइंग इलेवन में उन्हें चुनूंगा। लेकिन दुर्भाग्य से हर बार वह बाहर बैठने वाला पहला व्यक्ति है, और उसके बाद जरूरत पड़ने पर ही रिप्लेसमेंट के रूप में वो आता है, और फिर भी वो मिलने वाले सीमित अवसरों में अच्छा प्रदर्शन करता है।"

लोगों ने भी कुलदीप को नहीं चुने जाने की आलोचना की  

publive-image

वसीम जाफर के बयान से सहमति जताते हुए कई और लोगों ने भी ट्वीट किए, और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर सवाल उठाए। लोगों ने आशंका ये भी जताई कि उन्हें फिर टीम से ड्रॉप न कर दिया जाए, जैसा कि अतीत में उनके साथ होता रहा है। सभी को इस बात की हैरानी है, कि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें क्यों प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया जाता है। लोग के मन में उन्हें बार-बार टीम से ड्रॉप किए जाने के पर गुस्सा और नाराजगी है, और वो इसके लिए बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को कोस रहे हैं। 

 

#INDIA CRICKET TEAM #Kuldeep Yadav #odi cricket #team india #Srilanka #india vs sri lanka
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe