RECORD: टूट गया सहवाग का रिकॉर्ड, जेसन रॉय ने रचा इतिहास.. ODI क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने इतिहास रच दिया है। शुक्रवार, 27 जनवरी को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे खेला गया। जहां अफ्रीकी टीम ने 27 रनों से मुकाबला जीतकर अपने नाम किया। इंग्लिश टीम के सामने 299 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 44.2 ओवर के खेल में 271 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। 

author-image
By Akhil Gupta
RECORD: टूट गया सहवाग का रिकॉर्ड, जेसन रॉय ने रचा इतिहास.. ODI क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा
New Update

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने इतिहास रच दिया है। शुक्रवार, 27 जनवरी को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे खेला गया। जहां अफ्रीकी टीम ने 27 रनों से मुकाबला जीतकर अपने नाम किया। इंग्लिश टीम के सामने 299 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 44.2 ओवर के खेल में 271 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। 

इंग्लैंड को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट जेसन रॉय का तूफानी शतक रहा। रॉय ने 91 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। वह अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन अपने शतक के साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड जरूर बना दिया। 

ये भी पढ़ें- ईशान और गिल के बाद अब ये 5 खिलाड़ी भी वनडे में जल्द लगा सकते हैं दोहरा शतक

वीरू को छोड़ा पीछे

वनडे क्रिकेट में जेसन रॉय का ये 11वां शतक रहा। इसके साथ ही वह एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार 110+ के स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। जेसन का 110+ स्ट्राइक रेट से ये लगातार दसवां शतक रहा। इससे पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज था। वीरू ने 110+ स्ट्राइक रेट के साथ 50 ओवर फॉर्मेट में लगातार 9 शतक ठोके थे। 

110+ स्ट्राइक रेट के साथ लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • 10 - जेसन रॉय (इंग्लैंड)*
  •    9 - वीरेंद्र सहवाग (भारत)
  •    7 - क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका)
  •    6 - एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
  •    6 - सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
  •    6 - शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
  •    6 - विराट कोहली (भारत)
  •    6 - जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)

publive-image

मुकाबले का हाल

बता दें कि मैच की शुरुआत साउथ अफ्रीका के टॉस जीतकर पहले बैटिंग करे के साथ हुई थी। मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 7 विकेट पर 298 रनों का स्कोर बनाया। रैसी बान डर दुसेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों पर 111 रन जड़े। उनके अलावा डेविड मिलर के बल्ले से भी 56 गेंदों पर 53 रन देखने को मिले। इंग्लैंड की ओर से सैम करन को 3 विकेट मिले। 

299 रनों का पीछा करते हुए बटलर एंड कंपनी 271 के स्कोर पर सिमट गई। जेसन रॉय (113) टॉप स्कोरर रहे। वहीं डेविड मलान ने 55 गेंदों पर 59 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर रत बल्ले से 36 रन देखने को मिले। अफ्रीका की जीत में एनरिच नॉर्खिया के खाते में 4 विकेट आए। वनडे सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जो ऋषभ पंत की जगह बन सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, एक ने बतौर कैप्टन जीता आईपीएल

#South Africa #Jos Buttler #England Cricket #Anrich Nortje #Rassie van der Dussen #Jason Roy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe