IND vs BAN: अश्विन ने बताया कैसे मुश्किल विकेट पर दिलाई टीम इंडिया को रोमांचक जीत, बांग्लादेश की भी हुई तारीफ

ढाका में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर अपने नाम की। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रन बनाने थे, जबकि मेजबान टीम को 6 विकेट की तलाश थी। एक समय भारत का स्कोर 74-7 था और हार टीम के सिर पर मंडरा रही थी।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs BAN: अश्विन ने बताया कैसे मुश्किल विकेट पर दिलाई टीम इंडिया को रोमांचक जीत, बांग्लादेश की भी हुई तारीफ

ढाका में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर अपने नाम की। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रन बनाने थे, जबकि मेजबान टीम को 6 विकेट की तलाश थी। एक समय भारत का स्कोर 74-7 था और हार टीम के सिर पर मंडरा रही थी।

टीम को शर्मनाक हार से बचाने का काम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने किया। दोनों खिलाड़ियों ने आठवें विकेट के लिए 105 गेंदों पर नाबाद 71 रन जोड़कर भारत को रोमांचक जीत दिलाई। अश्विन 62 गेंदों में 42 और अय्यर 46 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

अश्विन को मिला मैन ऑफ द मैच 

मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 6 विकेट और चौथी पारी में मैच जिताऊ 42 रन बनाने के लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान अश्विन ने बल्लेबाजी के दौरान आए चैलेंज और टीम की जीत के बारे में बात की। स्टार खिलाड़ी ने कहा- 

''हमारे पास ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची थी। यह मैच उस मोड़ पर पहुंच चुका था जहां से हम मुकाबले को गंवा सकते थे। बांग्लादेश ने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमें अपने डिफेंस पर भरोसा करने की जरूरत थी। पिच अच्छी थी, लेकिन थोड़ी धीमी हुई और गेंद को टर्न मिलना शुरू हुआ। मेजबानों ने हम पर काफी दबाव बनाया और अच्छा प्रदर्शन किया।''

आगे अय्यर की तारीफ करते हुए अश्विन ने कहा, ''मुश्किल परिस्थितियों में श्रेयस ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। मुझे उनकी बैटिंग का तरीका काफी पसंद आया।''

publive-image

रिकॉर्ड किंग भी बने अश्विन

मैच में बल्ले से धूम मचाने वाले आर अश्विन के नाम पर एक बड़ा कीर्तिमान भी दर्ज हो गया है। दरअसल, अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 3000+ रन और 400+ विकेट लेने वाले कपिल देव के बाद भारत के दूसरे और दुनिया के सिर्फ छठे खिलाड़ी बन गए हैं। 

36 वर्षीय आर अश्विन अभी तक 88 टेस्ट मैचों में 27.41 की औसत से 3043 रन बनाने के अलावा 449 विकेट हासिल कर चुके हैं। 

टेस्ट में 3000+ रन और 400+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी: 

  • सर रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड): 3124 रन और 431 विकेट
  • कपिल देव (भारत): 5248 रन और 434 विकेट
  • शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया): 3154 रन और 708 विकेट
  • शॉन पोलक (साउथ अफ्रीका): 3781 रन और 421 विकेट
  • आर अश्विन (भारत): 3043 रन और 449 विकेट*
  • स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड): 3008 रन और 427 विकेट 

ये भी पढ़ें- अय्यर-अश्विन की जोड़ी ने टाली टीम इंडिया की शर्मनाक हार, 3 विकेट से ढाका टेस्ट जीतकर 2-0 से अपने नाम की सीरीज

Latest Stories