IND vs SL: वनडे टीम से ड्रॉप हुए शिखर धवन, क्या खत्म हो गया गब्बर का करियर!

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। टी20 सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि टी20 विश्व कप 2024 पर अभी से फोकस करना है। इसलिए बोर्ड युवा खिलाड़ियों को परखना चाहता है। जिससे टीम का कॉम्बीनेशन पहले क्लियर हो सके, और अंतिम समय में कोई दुविधा न रहे। 

author-image
By puneet sharma
New Update
IND vs SL: वनडे टीम से ड्रॉप हुए शिखर धवन, क्या खत्म हो गया गब्बर का करियर!

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। टी20 सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि टी20 विश्व कप 2024 पर अभी से फोकस करना है। इसलिए बोर्ड युवा खिलाड़ियों को परखना चाहता है। जिससे टीम का कॉम्बीनेशन पहले क्लियर हो सके, और अंतिम समय में कोई दुविधा न रहे। 

दूसरी ओर 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के मद्देनजर उसने सीनियर खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह दी है। इसमें वो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो टी20 स्क्वॉड में नहीं हैं, उनकी वनडे टीम में वापसी हो गई है। लेकिन हाल ही तक टीम का हिस्सा रहे कुछ सीनियर खिलाड़ियों का नाम इस स्क्वॉड से भी नरारद है। इसमें शिखर धवन, ऋषभ पंत और दीपक चाहर जैसे नाम शामिल हैं। जिनके टीम न होने पर इनके विश्व कप 2023 में खेलने पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। 

ये भी पढ़ें : Ind Vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए फिट थे बुमराह और जडेजा, फिर भी सिलेक्शन कमेटी ने नहीं दिया मौका

क्या पूर्व कप्तान शिखर धवन का वनडे करियर समाप्त हो गया है?

publive-image

इनमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाला नाम पिछले एक साल कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले दिग्गज ओपनर शिखर धवन का है। शिखर धवन को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कई अवसरों पर टीम इंडिया की कमान सौंपी जा चुकी है। पिछले एक साल में ज्यादा मौकों पर वो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुई न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज में भी उन्होंने वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। 

27 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ घोषित वनडे टीम में उनका न होना उनके भविष्य पर सवाल खड़े करता है। लगता है कि उनके हालिया खराब प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा नहीं जताया है। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में धवन ने 3 मैचों में मात्र 18 रन ही बनाए थे। वो टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे थे। 

इसकी दूसरी वजह हाल ही में कुछ अवसरों पर टीम इंडिया के लिए खेले शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन करना भी है। गिल ने न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में मिले मौके पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 वनडे में 108 रन बनाए। गिल के प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को एक अच्छा विकल्प प्रदान कर दिया। इसलिए चयनकर्ताओं ने धवन के बजाय युवा गिल पर अपना भरोसा जताया है।

ये भी पढ़ें : Exclusive: 'समझ नहीं आया SRH ने वॉर्नर और राशिद के साथ ऐसा क्यों किया...', हैदराबाद को लेकर बोले मोहम्मद नबी

शिखर धवन और शुभमन गिल का वनडे करियर 

publive-image

अनुभवी शिखर धवन ने अब तक अपने वनडे करियर में 167 मैचों की 164 पारियों में 6793 रन, 143 के सर्वोच्च स्कोर, 44.11 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक भी शामिल हैं। 

दूसरी ओर प्रतिभाशाली शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर में 15 मैचों की 15 पारियों में 687 रन, 57.25 की शानदार औसत के साथ बनाए हैं, उनका सर्वोच्च स्कोर 130 रन रहा है, जबकि उनकी स्ट्राइक रेट 99.13 की रही है, इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह। 

Latest Stories