/sportsyaari/media/post_banners/1jbyu01ucYU9kWIgLzcA.png)
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और 90 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के लिए पहले बल्लेबाजों ने मंच तैयार किया और फिर गेंजबाजों ने सफलतापूर्वक लक्ष्य का बचाव करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी। मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से शतक देखने को मिला। उन्होंने 3 साल का इंतजार खत्म किया और 101 रनों की पारी खेली।
शार्दुल को कहते हैं जादूगर
मैच जीतने के बाद कप्तान Rohit Sharma ने टीम के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि ड्रेसिंग रूम में उन्हें लोग जादूगर कहते हैं। असल में, ठाकुर ने इस सीरीज में 6 विकेट लिए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। इंदौर में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। Rohit Sharma ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,
"मैंने सोचा था कि पिछले 6 मैचों में से ज्यादातर चीजें सही की और 50 ओवर के गेम में यही जरूरी है। हम भी कंसिस्टेंट थे। मुझे पता था कि हम सिराज और शमी की जगह बेंच पर लोगों को मौका देना चाहते हैं। हम चहल और उमरान को मिश्रण में लाना चाहते थे, ताकि उन्हें मैच अनुभव मिल सके। हमने बोर्ड पर रन बनाए थे, लेकिन इस तरह के मैदान पर कोई भी टोटल सुरक्षित नहीं है। शार्दुल कुछ समय से ऐसा कर रहे हैं। टीम में लोग उन्हें जादूगर कहते हैं। बस उन्हें और गेम खिलाने की जरूरत है। गेम टाइम के साथ रिस्ट स्पिनर बेहतर होते जाते हैं। गिल का नजरिया काफी समान है। मैंने जब भी कुलदीप को गेंद दी है, वह विकेट लेकर आया है।"
ये भी पढ़ें : IND Vs NZ: भारत ने हासिल की नंबर-1 की बादशाहत, न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप
खास है ये शतक
Rohit Sharma ने 3 साल के सूखे को खत्म करते हुए अपने वनडे करियर का 30वां शतक लगाया। ना केवल उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े बल्कि आत्मविश्वास भी हासिल किया। रोहित लगातार रन बना रहे थे, लेकिन उनके बल्ले से शतक का इंतजार था। इंदौर में उन्होंने इंतजार को खत्म कर दिया। अपनी सेंचुरी को लेकर हिटमैन ने कहा,
" यह शतक मेरे लिए बहुत मायने रखता है, यहां पर लंबा खेलना और टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाना महत्वपूर्ण था। पिच आज अच्छी थी। ईमानदारी से कहूं तो हम रैंकिंग के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। हम खासतौर पर मैदान पर इस बारे में बात करते हैं कि हम मैदान पर क्या कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चुनौती आसान नहीं होगी, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।"