IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 177 रनों का लक्ष्य, आखिरी 5 ओवर में बने 59 रन; मिचेल की फिफ्टी

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या के टॉस जीतने के साथ हुई और कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। 

author-image
By Akhil Gupta
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 177 रनों का लक्ष्य, आखिरी 5 ओवर में बने 59 रन; मिचेल की फिफ्टी
New Update

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या के टॉस जीतने के साथ हुई और कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें- केदार जाधव ने ठोका दूसरा शतक, टीम इंडिया में मजबूत किया वापसी का दावा

शानदार हुई शुरुआत

फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड को जोरदार शुरुआत दिलाई। दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 26 गेंदों पर 43 रन जोड़े। इस साझेदारी को वॉशिंगटन सुंदर ने एलन को आउट कर तोड़ा। फिन एलन 23 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और दो छक्के जड़े। 

सुंदर यही नहीं रुके और अपने इसी ओवर में उन्होंने मार्क चैपमैन (0) को भी चलता कर दिया। सुंदर ने अपनी ही गेंद पर चैपमैन का बहुत ही शानदार कैच लपका। लगातार दो विकेट गिरने के बाद कीवी टीम दबाव में नजर आ रही थी। 

इसके बाद डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 60 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को वापस मैच में ला खड़ा किया। इस जोड़ी को कुलदीप यादव ने फिलिप्स (17) को आउट कर तोड़ा।

कॉनवे की फिफ्टी

फिलिप्स के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए आए डेरिल मिचेल ने मैदान पर आते ही भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दिया। इसी बीच कॉनवे ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर अपने T20I करियर का 9वां अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद वह लंबी पारी नहीं खेल सके और 35 गेंदों पर 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट अर्शदीप सिंह के खाते में आया। 

माइकल ब्रेसवेल बड़ी पारी खेलने में नाकम रहे और 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। वनडे सीरीज में अच्छी फॉर्म में नजर आने वाले कीवी कप्तान मिशेल सेंटनर 5 गेंदों में 7 रन बनाकर शिवम मावी की गेंद पर आउट हुए। 

मिचेल का गरजा बल्ला

डेरिल मिचेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 26 गेंदों में अपनी चौथी फिफ्टी पूरी की। मिचेल ने आखिरी ओवर में लगातार तीसरा छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 28 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। डेरिल ने 20वें ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ कुल 27 रन बटौरे। 

ये भी पढ़ें- बुमराह की इंजरी पर कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया कब होगी वापसी

  • मार्क चैपमैन अपने T20I करियर में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। 
  • पावरप्ले तक कीवी टीम का स्कोर 47/2 था।
  • डेवोन कॉनवे (52) भारत के खिलाफ उनका ये दूसरा अर्धशतक रहा।
  • कॉनवे और मिचेल ने पांचवें विकेट के लिए 26 गेंदों पर 36 रन जोड़े।
  • माइकल ब्रेसवेल T20I में पहली बार रन आउट हुए।
  • अर्शदीप ने 4 ओवर में केवल 1 विकेट लेकर 51 रन खर्त किए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।.

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

ये भी पढ़ें- 3 दिन तक रहा 'High Fever'... फिर मैदान पर उतरते ही मचाया धमाल, चौके-छक्कों से बना दिए 50 रन

#hardik pandya #Umran Malik #team india #India vs New Zealand #shivam mavi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe