बुमराह की इंजरी पर कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया कब होगी वापसी

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच को 90 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया। भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 13 साल में पहली बार न्यूजीलैंड को 3-0 क्लीन स्वीप कर किया। इस यादगार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि बूम-बूम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से वापसी कर सकते हैं।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
बुमराह की इंजरी पर कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया कब होगी वापसी

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच को 90 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया। भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 13 साल में पहली बार न्यूजीलैंड को 3-0 क्लीन स्वीप कर किया। इस यादगार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि बूम-बूम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा दावा, बोले- भारत को हराकर टेस्ट सीरीज जीतेगा ऑस्ट्रेलिया

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से वापसी कर सकते हैं बुमराह

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले काफी वक्त इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। सभी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच रोहित शर्मा द्वारा दिए बयान से मालूम होता है कि बुमराह 9 फरवरी से  शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं। हिटमैन ने कीवी टीम को क्लीन स्वीप करने के बाद बुमराह को लेकर कहा, 

''बुमराह को लेकर बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे। हम उनको लेकर अब किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि पीठ की चोट हमेशा गंभीर होती है। हमें उसके बाद भी बहुत अधिक क्रिकेट खेलनी है। हम एनसीए में फिजियो और चिकित्सकों से नियमित संपर्क बनाए हुए हैं। चिकित्सा टीम उन्हें फिट होने के लिए पूरा समय देगी।''

publive-image

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी हुआ था चुनाव

न्यूजीलैंड के साथ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही फिटनेस संबंधी कारणों के चलते वह बाहर हो गए। बुमराह ने पिछला इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में खेला था। इसके बाद से ही वह इंजरी से जूंझ रहे हैं। 

ऐसे में टीम मैनेजमेंट पेसर को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। उन्होंने हाल ही में NCA में नेट पर गेंदबाजी की है, जिसने यकीनन फैंस के मन में उनकी वापसी की उम्मीद जगाई है। 

ये भी पढ़ें- भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार्क के बाद अब ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

publive-image

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 9 से 13 फरवरी, नागपुर
  • दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
  • तीसरा टेस्ट: 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
  • चौथा टेस्ट: 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
Latest Stories