/sportsyaari/media/post_banners/YSpqtrYCeLFPAMmJYeHn.png)
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला एकदिवसीय मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत भारत के टॉस जीतकर बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई है। ऐसे में मेजमान कीवी टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी।
टॉस जीतकर Team India ने चुनी बल्लेबाजी
Captain @ImRo45 wins the toss and elects to bat first in the 1st ODI at Hyderabad.
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/A8LXxHogCU #INDvNZ pic.twitter.com/H8ruY6Efr6
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो गिरा भारत के पक्ष में। जहां, टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। नतीजन, रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी। इस पिच पर 278 एक औसत स्कोर माना जाता है, ऐसे में भारतीय टीम कम से कम इस स्कोर तक पहुंचना चाहेगी। इस मैच में टीम इंडिया 3 बदलाव के साथ उतरी है। हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के साथ खेली गई वनडे सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेला था, लेकिन अब वह अंतिम ग्यारह में लौटे हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर की लंबे वक्त बाद वापसी हुई है और ईशान-सूर्या प्लेइंग इलेवन में बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें : विराट को वापस फॉर्म में देख नहीं रहा गांगुली की खुशी का ठिकाना, बुमराह को भी दी अहम सलाह
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
न्यूजीलैंड : फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।