IND vs AUS: 5 विकेट लेने के बाद सोशल मीडिया पर छाए सर जडेजा, भज्जी-पठान से लेकर जाफर तक ने बांधे तारीफों के पुल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन नागपुर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पारी मात्र 177 रनों पर समेत कर उनके निर्णय को गलत साबित किया। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर आश्विन से खौफ खाए कंगारुओं को शुरुआती झटके तेज गेंदबाजों ने दिए। फिर लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे रवींद्र जड़ेजा ने अपना जादू दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट दिया। 

author-image
By puneet sharma
IND vs AUS: 5 विकेट लेने के बाद सोशल मीडिया पर छाए सर जडेजा, भज्जी-पठान से लेकर जाफर तक ने बांधे तारीफों के पुल
New Update

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन नागपुर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पारी मात्र 177 रनों पर समेत कर उनके निर्णय को गलत साबित किया। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर आश्विन से खौफ खाए कंगारुओं को शुरुआती झटके तेज गेंदबाजों ने दिए। फिर लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे रवींद्र जड़ेजा ने अपना जादू दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट दिया। 

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी, जडेजा ने चटकाए 5 विकेट

रवींद्र जड़ेजा का शानदार प्रदर्शन 

publive-image

टीम इंडिया के नंबर वन ऑलराउंडर जड़ेजा चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी करते ही कंगारू बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे। उन्होंने पहले दिन के खेल में 22 ओवरों में 47 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने पंजा खोलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को तहस-नहस कर दिया। उनके इस दमदार प्रदर्शन के कारण कंगारू टीम की पारी महज 177 रनों पर सिमट गई। इस जबरदस्त वापसी के लिए जडडू की खूब तारीफ हो रही है, जाफर, डीके, भज्जी और इरफान जैसे सिलेब्रिटीज सहित सभी लोग उनकी इस प्रदर्शन के लिए सराहना कर रहे हैं।  

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने आर अश्विन, कुंबले को पछाड़ रचा इतिहास

जाफर, कार्तिक, भज्जी, पठान सहित सभी ने सराहा  

 

#Test Cricket #ravindra jadeja #Dinesh Karthik #India vs Australia #Wasim Jaffer #Irfan Pathan #harbhajan singh #Border Gavaskar Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe