IND Vs AUS: इंदौर टेस्ट की शर्मनाक हार से टूटा जीत का सिलसिला, 45 मैचों और 10 साल में घर पर मिली तीसरी शिकस्त

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से मात दे दी। कंगारुओं को इंदौर टेस्ट में मिली इस जीत के बाद इस सीरीज का स्कोर अब 2-1 हो गया है। इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद उसका घर में लगातार जीत का लंबे समय से चला आ रहा सिलसिला टूट गया है। भारतीय टीम की 2013 के बाद से घरेलू मैदान पर ये तीसरी हार है। पिछले 10 सालों में टीम इंडिया को अपने घर में खेले गए पिछले 45 मैचों में केवल 3 बार हार का सामना करना पड़ा है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
IND Vs AUS: इंदौर टेस्ट की शर्मनाक हार से टूटा जीत का सिलसिला, 45 मैचों और 10 साल में घर पर मिली तीसरी शिकस्त

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से मात दे दी। कंगारुओं को इंदौर टेस्ट में मिली इस जीत के बाद इस सीरीज का स्कोर अब 2-1 हो गया है। इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद उसका घर में लगातार जीत का लंबे समय से चला आ रहा सिलसिला टूट गया है। भारतीय टीम की 2013 के बाद से घरेलू मैदान पर ये तीसरी हार है। पिछले 10 सालों में टीम इंडिया को अपने घर में खेले गए पिछले 45 मैचों में केवल 3 बार हार का सामना करना पड़ा है। 

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता इंदौर टेस्ट, बतौर कप्तान रोहित शर्मा की पहली हार

टीम इंडिया की घर पर 10 सालों में तीसरी हार 

publive-image

भारतीय टीम ने 2013 से लेकर अब तक भारतीय सरजमीं पर खेले अपने 45 मैचों में 3 बार ही पराजय का सामना किया है। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदानों पर 10 सालों में मिली ये दूसरी हार है। इसके अलावा टीम इंडिया को एक बार इंग्लैंड के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी थी। इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को 9 विकेट से धूल चटाने से पहले 2017 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को मात दी थी। 

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: 'हम WTC फाइनल के बारे में नहीं सोच रहे...', हार के बाद सामने आया रोहित शर्मा का चौंकाने वाला बयान

मजेदार बात ये है कि तब भी स्टीव स्मिथ ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। स्मिथ की अगुवाई में कंगारुओं ने टीम इंडिया को सीरीज के पहले टेस्ट में शिकस्त दी थी। पुणे में खेले गए उस मैच में कंगारुओं ने विराट कोहली की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया को 333 रनों के बड़े अंतर से हराया था। उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के एक स्पिनर ने भारतीय टीम की हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर स्टीव ओ कीफ उस मैच में 12 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने थे। 

इसके अलावा टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में घर पर खेली गई सीरीज के पहले टेस्ट में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। चेन्नई में खेले गए इस मैच को इंग्लैंड ने 227 रनों से अपने नाम किया था। जो रूट की कप्तानी में भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हैरान करते हुए ये मैच जीत लिया था। तब भी विराट कोहली ही टीम इंडिया के कप्तान थे। इंग्लैंड की जीत में रूट के दोहरे शतक, एंडरसन की घातक गेंदबाजी के अलावा उसके स्पिनरों की भी अहम भूमिका रही थी।    

Latest Stories