IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया की कमान, जानें बतौर कप्तान कैसा है उनका रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया पहले ही ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में मुसीबत में फंसी नजर आ रही है, उसके कई खिलाड़ी इस समय चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। अपनी इंजरी के कारण जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी अब तक मैदान पर नहीं उतरे हैं।  हेजलवुड और वॉर्नर तो अपनी इंजरी के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं उसके कई खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से घर वापस लौट चुके हैं, जि

author-image
By puneet sharma
New Update
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया की कमान, जानें बतौर कप्तान कैसा है उनका रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया पहले ही ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में मुसीबत में फंसी नजर आ रही है, उसके कई खिलाड़ी इस समय चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। अपनी इंजरी के कारण जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी अब तक मैदान पर नहीं उतरे हैं। 

हेजलवुड और वॉर्नर तो अपनी इंजरी के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं उसके कई खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से घर वापस लौट चुके हैं, जिनमें कप्तान पैट कमिंस, एश्टन अगर, लांस मॉरिस, मिचेल स्पेसन, डेविड वॉर्नर, टॉड मर्फी और हेजलवुड शामिल हैं। फिलहाल उसकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 

publive-image

टीम इंडिया के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में उतरने से पहले उसे एक और बुरी खबर मिली है, वो ये है कि स्वदेश गए कप्तान कमिंस तीसरे टेस्ट से पहले वापस भारत नहीं लौट पाएंगें। इसलिए उसने अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अपना कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया है। स्मिथ इंदौर टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे। 

ये भी पढ़ें: Ashton Agar: हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में मची खलबली, अब तक आधा दर्जन खिलाड़ी स्वदेश लौटे

इंदौर में कप्तान होंगे स्मिथ 

publive-image

अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे, और अगर कमिंस चौथे टेस्ट से पहले वापस नहीं लौटे तो चौथे टेस्ट में भी वही कप्तानी करेंगे। स्टीव स्मिथ इससे पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बॉल टेंपरिंग विवाद में नाम आने के बाद उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था। इस मामले में उन्हें दोषी पाया गया था, और उन पर 12 महीने का बैन लगा दिया गया था।  

इस विवाद के बाद दो बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने अपनी कप्तानी में टीम को पिछले दोनों मैच जिताए हैं। इससे पहले भी 2017 में भारत दौरे पर वही कप्तान थे। बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है, उन्होंने कुल मिलाकर 36 मैचों में टीम की कमान संभाली है। इनमें से टीम को 20 मैचों में जीत मिली है, तो 10 मैचों में हार भी मिली है, इसके अलावा 6 मैच ड्रॉ रहे हैं। उनका जीत प्रतिशत 55.55 का रहा है।      

 

Latest Stories