IND Vs AUS: 'मैं ऐसी पिचों पर खेलकर बड़ा हुआ हूं, इसलिए ...'; ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बोले रोहित

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है। ये मैच टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के सामने सरेंडर कर दिया। कंगारुओं की पूरी पारी महज 91 रनों पर सिमट गई, वो पूरा एक सत्र भी नहीं खेल सकी और तीसरे दिन ही ये मैच गंवा दिया। मैच के बाद रोहित शर्मा ने इस मैच पर और अपने प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। 

author-image
By puneet sharma
New Update
IND Vs AUS: 'मैं ऐसी पिचों पर खेलकर बड़ा हुआ हूं, इसलिए ...'; ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बोले रोहित

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है। ये मैच टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के सामने सरेंडर कर दिया। कंगारुओं की पूरी पारी महज 91 रनों पर सिमट गई, वो पूरा एक सत्र भी नहीं खेल सकी और तीसरे दिन ही ये मैच गंवा दिया। मैच के बाद रोहित शर्मा ने इस मैच पर और अपने प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। 

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: नागपुर टेस्ट के हीरो रवींद्र जडेजा पर ICC ने ठोका भारी जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया

रोहित शर्मा का बयान 

publive-image

रोहित शर्मा ने मैच के बाद बोलते हुए कहा कि "सीरीज की शुरुआत काफी अहम होती है। मुझे खुशी है कि मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सका। क्योंकि मेरे लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि चोट के कारण मैं कुछ टेस्ट नहीं खेल सका, लेकिन मैं वापसी करके खुश हूं। जब से मुझे टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है, मैंने सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले हैं। इंग्लैंड में मुझे कोविड हो गया था, फिर मैं दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं खेल सका।" 

ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy: सोशल मीडिया पर बजा रोहित के नाम का डंका, पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा आंखें तरस गईं थीं...

आगे भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि "इस सीरीज का मुझे बहुत इंतजार था, मैं इसके लिए तैयार था। पिछले कुछ वर्षों में, हम भारत में जिस तरह की पिचों पर खेल रहे हैं, आपको रन बनाने के लिए एप्लीकेशन और प्लान की आवश्यकता होती है। मैं मुंबई में कई ऐसी विकेटों पर खेलकर बड़ा हुआ हूं, जो काफी टर्न लेती हैं। यहां आपको अपने पैरों का प्रयोग करना होता है, और  कुछ अलग करके गेंदबाजों पर भी दबाव बनाने की जरूरत होती है। आपको अपने पैरों का उपयोग करते हुए स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट लगाने होते हैं।" 

इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि "इस मैच की शुरुआत में हमारे तेज गेंदबाजों ने पहले दो ओवरों में स्कोर 2/2 करके उनको दवाब में ले लिया। हमें पता है कि हमारे स्पिनर्स के पास क्वालिटी है, लेकिन हम ये जानते थे कि तेज गेंदबाज भी ऐसी पिच पर खतरनाक हो सकते हैं। हमारे गेंदबाजों ने ऐसा किया भी, उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए हमें अच्छी शुरुआत दिलाई।"

Latest Stories