ICC ने रावलपिंडी की पिच को बताया 'एवरेज', लग सकता है इस मैदान पर बैन

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय लीड ले ली है। लेकिन इस सीरीज के रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बेजान होने के कारण पिच सवालों के घेरे में थी। अब रावलपिंडी की पिच पर आईसीसी की पिचों की निगरानी करने वाली कमेटी का निर्णय भी आ गया है। रावलपिंडी की पिच को उन्होंने औसत से भी खराब की रेटिंग दी है। 

author-image
By puneet sharma
ICC ने रावलपिंडी की पिच को बताया 'एवरेज', लग सकता है इस मैदान पर बैन
New Update

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय लीड ले ली है। लेकिन इस सीरीज के रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बेजान होने के कारण पिच सवालों के घेरे में थी। अब रावलपिंडी की पिच पर आईसीसी की पिचों की निगरानी करने वाली कमेटी का निर्णय भी आ गया है। रावलपिंडी की पिच को उन्होंने औसत से भी खराब की रेटिंग दी है। 

ये भी पढ़ें : BAN Vs IND: केएल राहुल ने कर दिया ऐलान, अब इंग्लैंड की तरह आक्रामक रवैया अपनाएगी टीम इंडिया

हुई थी रावलपिंडी की पिच की आलोचना 

publive-image

पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा ने भी माना कि ये बात सही है, कि "पिच बहुत खराब थी, और ये हमारे लिए बहुत शर्मनाक बात है।" रमीज ने यहाँ तक माना कि "हमें टेस्ट मैचों के लिए पिच बनानी नहीं आती है।" इस मैच के मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट ने भी इस पिच को क्रिकेट के लिए खराब बताते हुए इसकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि "इस पिच पर किसी भी तरह के गेंदबाजों के लिए कोई सहायता नहीं थी। इसीलिए बल्लेबाजों ने इतनी आसानी से इस पिच पर रन बनाए।" 

यहीं नहीं खेल विशेषज्ञों ने भी इसे खराब मानते हुए, इस तरह की खराब पिच बनाने के लिए पीसीबी की आलोचना की। इस पिच पर अगर इंग्लैंड ने बैजबॉल नहीं खेला होता, तो रिजल्ट आना असंभव था। इंग्लैंड के दिलेरी भरे खेल के कारण ही इस मैच का परिणाम आ सका।    

ये भी पढ़ें : सुपर ओवर में मिली धांसू जीत के बाद कोच ने दी 'Chak De वाली स्पीच', क्या आपने देखी ये वीडियो

आईसीसी की कमेटी ने खराब मानते हुए दिए डेमेरिट प्वाइंट 

publive-image

आईसीसी की पिचों को मॉनिटरिंग करने वाली कमेटी ने इस पिच को बहुत खराब मानते हुए 'ब्लो एवरेज' करार दिया। और इसके लिए उसे 1 डेमेरिट प्वाइंट भी दिया। इससे पहले भी इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में हुए मैच के लिए भी इस पिच को खराब करार दिया गया था। तब भी आईसीसी की कमेटी ने उस मैच के लिए रावलपिंडी की पिच को 1 डेमेरिट प्वाइंट दिया था।  

आईसीसी के नियम के अनुसार 5 साल के अंदर किसी पिच को अगर 5 डेमेरिट प्वाइंट मिलते हैं, तो उस मैदान को सस्पेंड कर दिया जाएगा। रावलपिंडी के नाम इसी साल के अंदर 2 डेमेरिट प्वाइंट आ चुके हैं। ये इस मैदान के लिए एक बड़ा झटका है। अब अगर उसे 3 और डेमेरिट प्वाइंट मिले तो इस मैदान को सस्पेंड कर दिया जाएगा। फिर यहां इंटरनेशन मैचों का आयोजन संभव नहीं हो पाएगा। 

#ICC #Brendon McCullum #Test Cricket #ben stokes #PAKISTAN #Ramiz Raja #Pakistan vs England #England vs Pakistan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe