VIDEO: गिल को मैदान पर देख फैंस चिल्लाने लगे 'सारा-सारा', देखें कैसा था क्रिकेटर का रिएक्शन

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला जमकर बोला। 3 मैचों की सीरीज में वह विराट कोहली (283) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे। गिल ने 69 की शानदार औसत के साथ कुल 207 रन जोड़े। 

author-image
By admin
New Update
VIDEO: गिल को मैदान पर देख फैंस चिल्लाने लगे 'सारा-सारा', देखें कैसा था क्रिकेटर का रिएक्शन

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला जमकर बोला। 3 मैचों की सीरीज में वह विराट कोहली (283) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे। गिल ने 69 की शानदार औसत के साथ कुल 207 रन जोड़े। 

तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में गिल ने केवल 97 गेंदों पर 116 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उनका ये दूसरा शतक रहा। सोशल मीडिया पर शुभमन की इस पारी की जमकर तारीफ की जा रही है। तीसरे मैच में उनकी पारी के अलावा एक और चीज के चलते वह चर्चा में बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें- कोहली की विराट पारी में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन-जयवर्धने को भी पछाड़ा

फैंस ने लिए गिल के मजे

ट्विटर पर शुभमन गिल का एक वीडिया काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, जब श्रीलंकाई पारी के दौरान शुभमन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, तब स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस ने मजे लेने का मौका नहीं छोड़ा। 

गिल को देखकर फैंस 'सारा.. सारा..' चिल्लाने लगे। शुभमन गिल ने भी हाथ हिलाकर प्रशंसकों को अपना जवाब दिया और वापस खेल की ओर ध्यान लगाने लगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अफवाहों से गर्म है बाजार 

क्रिकेट के गलियारों में काफी समय से ये चर्चाएं चल रही हैं कि शुभमन गिल और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) को डेट कर रहे हैं। दोनों को एक साथ कई जगह पर स्पॉट भी किया गया है। हाल ही में एक पंजाबी चैट शो के दौरान शुभमन ने सारा को डेट करने वाली खबर पर अपनी चुप्पी भी तोड़ी थी। 

शो की होस्ट सोनम बाजवा ने गिल से पूछा था कि क्या आप सारा अली खान को डेट कर रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए शुभमन ने कहा 'शायद'। इसके बाद उन्होंने कहा कि शायद का मतलब हां और ना दोनों है।

सारा अली खान से पहले गिल का नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा गया था। 

publive-image

शानदार फॉर्म में हैं गिल

पिछले साल वनडे टीम के कमबैक के बाद से शुभमन गिल बहुत ही दमदार फॉर्म में नजर आए हैं। अभी तक खेले 18 एकदिवसीय मैचों में वह 59.6 की दमदार औसत से कुल 894 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले। 

13 टेस्ट मैचों में 23 वर्षीय भारतीय ओपनर ने 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं। बांग्लादेश दौरे पर ही गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ते हुए 110 रन की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- '50 पारियां हो गई, अब सख्त होना पड़ेगा...', गौतम गंभीर ने उठाए रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर सवाल

Latest Stories