AUS vs SA: भारत के लिए अच्छी खबर, बॉक्सिंग डे टेस्ट में अफ्रीका पर मंडराया पारी की हार का खतरा; कप्तान भी 0 पर आउट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट पर 15 रन बना लिए हैं। वो अभी ऑस्ट्रेलिया से 371 रन पीछे है, और उसके पास 9 विकेट बाकी हैं। दिन की समाप्ति पर ओपनर एस इरवी 7 और डे ब्रायन 6 रन पर नॉट आउट हैं। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुँच गया है। अब इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत लगभग तय नजर आ रही है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
AUS vs SA: भारत के लिए अच्छी खबर, बॉक्सिंग डे टेस्ट में अफ्रीका पर मंडराया पारी की हार का खतरा; कप्तान भी 0 पर आउट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट पर 15 रन बना लिए हैं। वो अभी ऑस्ट्रेलिया से 371 रन पीछे है, और उसके पास 9 विकेट बाकी हैं। दिन की समाप्ति पर ओपनर एस इरवी 7 और डे ब्रायन 6 रन पर नॉट आउट हैं। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुँच गया है। अब इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत लगभग तय नजर आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया अगर ये मैच जीतती है, तो उसकी इस जीत से टीम इंडिया को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालिफ़ाई करने के नजरिए से फायदा पहुंचेगा। और उसकी WTC के फाइनल की राह आसान हो जाएगी। क्योंकि भारत का दक्षिण अफ्रीका से WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए तगड़ा मुकाबला चल रहा है। और अगर दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में हारेगा, तो भारत के क्वालिफ़ाई करने की संभावना और प्रबल हो जाएंगी। WTC की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया इस समय 76.92% के साथ पहले नंबर पर, भारत 58.93% के साथ दूसरे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका 54.55% के साथ तीसरे नंबर पर है। और ये तीनों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में सबसे आगे हैं। 

इससे पहले कंगारुओं ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित कर दी। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने खेल के प्रति अपने समर्पण और जुझारूपन का गजब का जज्बा दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के 3 प्रमुख खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क इस मैच के दौरान इंजर्ड हो चुके हैं, लेकिन मैच मुठ्ठी में नजर आने के बावजूद कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क ने मैदान नहीं छोड़ा है। और वो चोटिल होने के बावजूद मैदान में मौजूद रहे। वहीं वॉर्नर भी इंजर्ड होने के बाद आज फिर बल्लेबाजी करने उतरे। 

ये भी पढ़ें : श्रीलंका सीरीज से पहले रोहित शर्मा की फिटनेस पर आई बड़ी अपटेड, हिटमैन ने खुद फोटो शेयर कर लिखा..

फिर संघर्ष करते नजर आए प्रोटियाज बल्लेबाज 

publive-image

अपनी दूसरी पारी में भी अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। कप्तान दिन एल्गर एक बार फिर जल्दी आउट हो गए। उस समय न तो उनका खाता खुला था और न ही दक्षिण अफ्रीका का। अफ्रीकी कप्तान को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने चलता किया। इसके बाद एस इरवी और डे ब्रायन ने कोई और क्षति तो नहीं होने दी, लेकिन दोनों कंगारू गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए। 

तीसरे दिन की समाप्ति पर ओपनिंग बल्लेबाज एस इरवी 7 और डे ब्रायन 6 रन बनाकर अविजित रहे। कप्तान पैट कमिंस और घायल होने के बावजूद गेंदबाजी कर रहे स्टार्क ने उन्हें परेशान करके रखा, और हाथ खोलने का जरा भी मौका दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने शानदार खेल से इस मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है, और अगर कोई करिश्मा नहीं हुआ तो उसकी जीत तय है। 

ये भी पढ़ें : अपने 100वें टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, सचिन और ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में खड़ा किया बड़ा स्कोर 

publive-image

कंगारू टीम ने अपनी पारी कल के स्कोर 3 विकेट पर 386 रन से शुरू की। आज भी प्रोटियाज गेंदबाजों को विकेट के लिए उन्होंने परेशान करके रखा। कंगारुओं ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 575 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। उस समय कैमरून ग्रीन 51 रनों पर और स्टार्क 10 रनों पर नाबाद थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी शतक लगाया। तो वहीं ट्रेविस हेड ने हाफ सेंचुरी लगाई। 

हेड 51 रन बनाकर आज आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। उसके बाद कल शानदार दोहरा शतक लगाकर रिटायर्ड हर्ट होने वाले वॉर्नर मैदान में आए, लेकिन अपने स्कोर में बिना कोई इजाफा किए आउट हो गए। कप्तान कमिंस भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके, और 4 रन पर आउट हो गए। नाथन लॉयन 25 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए। आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज कैरी रहे, जो 111 रनों पर पैवेलियन लौटे। कल रिटायर्ड हर्ट होने वाले एक और बल्लेबाज ग्रीन के अर्धशतक लगाते ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित कर दी। प्रोटियाज के लिए नोर्किया ने 3 और रबाडा ने 2 विकेट लिए।  
 

Latest Stories