ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 के लिए नॉमिनेशन की घोषणा, भारत के अर्शदीप भी रेस में शामिल

आईसीसी ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 के लिए नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है। इस बार इस ईनाम के लिए जिन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है उनमें भारत के अर्शदीप सिंह, दक्षिण अफ्रीका के मार्को जॉनसन, अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और न्यूजीलैंड के फिन ऐलन के नाम शामिल हैं। नामांकित किए गए चारों खिलाड़ी ही न सिर्फ प्रतिभावान हैं, बल्कि इन सभी युवाओं ने अपनी टीमों के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस भी दी हैं। 

author-image
By puneet sharma
New Update
ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 के लिए नॉमिनेशन की घोषणा, भारत के अर्शदीप भी रेस में शामिल

आईसीसी ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 के लिए नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है। इस बार इस ईनाम के लिए जिन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है उनमें भारत के अर्शदीप सिंह, दक्षिण अफ्रीका के मार्को जॉनसन, अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और न्यूजीलैंड के फिन ऐलन के नाम शामिल हैं। नामांकित किए गए चारों खिलाड़ी ही न सिर्फ प्रतिभावान हैं, बल्कि इन सभी युवाओं ने अपनी टीमों के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस भी दी हैं। 

इस सभी को उनकी टीम का भविष्य माना जा रहा है। इनसे अनुभव प्राप्त करने के साथ और निखरने और अपनी टीमों के लिए आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की अपेक्षा की जा रही है। इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों इस तरह हैं।   

1 - अर्शदीप सिंह (भारत)

publive-image

अर्शदीप सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर भारत की टी20 पेस अटैक में अपनी जगह पक्की कर ली है। बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप की स्विंग से बड़े-बड़े अनुभवी बल्लेबाज गच्चा खा जाते हैं। इस युवा ने प्रेशर वाले मैचों में भी अपना संयम नहीं खोया है। इसकी प्रतिभा का हर कोई कायल है। अनुभव की कमी के बाद भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने भविष्य के लिए बहुत आशाएं जगाई हैं।  

अपने टी20 करियर में अभी तक 21 मैचों में 33 विकेट लिए हैं, 37 रन देकर 4 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है, इस दौरान उनकी इकनॉमी 8.17 की रही है। अर्शदीप ने 3 वनडे की 2 पारियों में 6.75 की इकनॉमी के साथ गेदबाजी की है, अभी उनके विकेटों का खाता नहीं खुला है। 

ये भी पढ़ें : 'ये तो होना ही था...', ऋषभ पंत के ड्रॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हर्षा भोगले का ट्वीट

2 - मार्को जॉनसन (दक्षिण अफ्रीका)

publive-image

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को ने कुछ ही समय में अपनी पहचान बना ली है। वो प्रोटियाज टेस्ट टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं। वो अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को तंग करते हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में भी अपने नाम की धूम मचा चुके हैं। युवा तेज गेंदबाज जॉनसन ने अपने करियर में 8 टेस्ट मैच खेले हैं, इसकी 14 पारियों में उन्होंने 40 विकेट लिए हैं, 35 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 

वहीं उन्होंने 3 वनडे मैचों में उन्होंने 2 विकेट लिए हैं, इसमें 2/57 उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग विश्लेषण है। इसके अलावा उन्होंने 1 टी20 मैच भी खेला है, इसमें उन्हें 1 विकेट मिला है, 38/1 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। 

3 - इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)

publive-image

अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को एक अच्छा तकनीकी बल्लेबाज माना जाता है, जो जरूरत पड़ने पर आक्रामक बल्लेबाजी भी कर लेता है। उन्होंने अब तक अफगानिस्तान के लिए कई अच्छी पारियां खेली हैं। इब्राहिम ने अब तक अपने करियर में 4 टेस्ट की 8 पारियों में 356 रन 87 के सर्वाधिक स्कोर के साथ और 44.50 की औसत से बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। 

इसके अलावा इब्राहिम ने 8 वनडे मैचों में 433 रन 61.85 की औसत और 87.12 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं, उनका सर्वोच्च स्कोर 162 रन रहा है। वहीं अपने करियर के 16 टी20 मैचों में उन्होंने 381 रन बनाए हैं, 64* सर्वाधिक स्कोर के साथ उनकी औसत 29.30 की और स्ट्राइक रेट 105.54 का रहा है, इसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है। 

ये भी पढ़ें : नए साल की शुरुआत से पहले अश्विन और अय्यर को मिला भारत को जिताने का ईनाम, ICC की नई रैंकिंग में हुआ फायदा

4 - फिन ऐलन (न्यूजीलैंड)

publive-image

फिन ऐलन को न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिन जाता है। जोकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से सही भी साबित किया है। इस सलामी बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन के बूते अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की जगह ले ली है। चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप से बाहर कराने में उनकी पारी का बहुत बड़ा हाथ था। 

ऐलन ने अपने करियर में अब तक 11 वनडे मैचों की 10 पारियों में  कुल 387 रन 96 के सर्वाधिक स्कोर के साथ बनाए हैं, इस दौरान उनकी औसत 38.70 और स्ट्राइक रेट 94.39 का रहा है, इसमें 4 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। वहीं फिन ऐलन ने 25 टी20 मैचों में 567 रन 22.68 की औसत और 163.40     की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं, जिसमें 1शतक और 2 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं, फिन का सर्वोच्च स्कोर 101 रन रहा है। 

Latest Stories