लीजेंड्स लीग क्रिकेट: आज से मैदान पर नजर आएगी दिग्गजों की फौज, जानें LLC से जुड़ी A टू Z जानकारी

एक बार फिर से मैदान पर दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा लगने जा रहा है। आज यानी 10 मार्च से लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगाज होने जा रहा है। इस बार लीग में सुरेश रैना, गौतम गंभीर, क्रिस गेल, शेन वॉटसन और ब्रेट ली आदि पूर्व महान खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

author-image
By Rajat Gupta
लीजेंड्स लीग क्रिकेट: आज से मैदान पर नजर आएगी दिग्गजों की फौज, जानें LLC से जुड़ी A टू Z जानकारी
New Update

Legends League Cricket, LLC 2023: एक बार फिर से मैदान पर दिग्गज क्रिकेटर्स का जमावड़ा लगने जा रहा है। आज यानी 10 मार्च से लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगाज होने जा रहा है। इस बार लीग में सुरेश रैना, गौतम गंभीर, क्रिस गेल, शेन वॉटसन और ब्रेट ली आदि पूर्व महान खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 मार्च को खेला जाएगा।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। लीग में कुल तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें इंडिया महाराजा, एशिया लॉयन और वर्ल्ड जॉयंट्स शामिल हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दुनियाभर के कई स्टार खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर नजर आने वाले हैं। लीग के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे।

 

सभी टीमों का स्क्वॉड

इंडिया महाराजा: गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, एस. श्रीसंत, अशोक डिंडी, प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, परविंदर अवाना, मनविंदर बिस्ला, रितेंदर सिंह सोढ़ी, प्रवीण कुमार, प्रवीण तांबे, स्टुअर्ट बिन्नी।

एशिया लॉयन: असगर अफगान, तिलकरत्ने दिलशान, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, दिलहारा फर्नाडो, शाहीद अफरीदी, शोएब अख्तर, उपुल थरंगा, पारस खडगा, तिसारा परेरा, अब्दुल रज्जाक, इसुरू उदाना, मोहम्मद आमिर, नवरोज मंगल, सौहल तनवीर, दिमन घोष।

वर्ल्ड जाएंट्स: ब्रेट ली, मोर्नी निको वॉन विक, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, रॉस टेलर, रिकार्डों पॉवेल, मोंटी पनेसर, केविन ओ ब्रॉयन, टिन बेस्ट, दिनेश रामदीन, जैक कैलिल, हाशिम अमला, ऑरोन फिंच, क्रिस्टोफर मोफू, लेंडल सिमंस, पॉल कॉलिंगवुड।

LLC का शेड्यूल

  • 10 मार्च: इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायन्स
  • 11 मार्च: इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जाइंट्स
  • 13 मार्च : वर्ल्ड जाइंट्स बनाम एशिया लायन्स
  • 14 मार्च : इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायन्स
  • 15 मार्च : वर्ल्ड जाइंट्स बनाम इंडिया महाराजा
  • 16 मार्च : वर्ल्ड जाइंट्स बनाम एशिया लायन्स
  • 18 मार्च : दूसरे नंबर की टीम बनाम तीसरे नंबर की टीम (एलिमिनेटर)
  • 20 मार्च: फाइनल- पहले नंबर की टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता

ये भी पढ़ें: IPL 2023: इन 8 मैदानों पर लीग स्टेज के मुकाबले खेलेंगे कोहली, देखें सभी ग्राउंड पर विराट का रिकॉर्ड

#suresh raina #Gautam Gambhir
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe