IPL 2023: इन 8 मैदानों पर लीग स्टेज के मुकाबले खेलेंगे कोहली, देखें सभी ग्राउंड पर विराट का रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी जा रही है। लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो चुका है। पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IPL 2023: इन 8 मैदानों पर लीग स्टेज के मुकाबले खेलेंगे कोहली, देखें सभी ग्राउंड पर विराट का रिकॉर्ड

Virat Kohli, IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी जा रही है। लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो चुका है। पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज में सभी 10 टीमों के बीच 14-14 मुकाबले होंगे। इस तरह लीग राउंड में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस बार टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। सभी टीमें 7 मैच अपने होम ग्राउंड पर और 7 मुकाबले विपक्षी टीम के घर पर खेलेंगी। 

इन 8 मैदानों पर खेलेंगे विराट

अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु में खेलेगी। इस सीजन लीग स्टेज में RCB 7 मैच अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। वहीं अन्य 7 मैच RCB कोलकाता, मोहाली, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, जयपुर और हैदराबाद के स्टेडियम में खेलेगी। यानी की विराट काहेली आईपीएल 2023 में कुल 8 ग्राउंड पर लीग स्टेज के मुकाबले खेलेंगे। आइए जानते हैं इन मैदानों पर किंग कोहली का रिकॉर्ड कैसा है। 

 

2 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम- बेंगलुरु

मैच: 75, इनिंग: 72, रन: 2346, औसत: 36.66, स्ट्राइक रेट: 138.90, फिफ्टी: 16, सेंचुरी: 3, सर्वाधिक: 113 रन

6 अप्रैल: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, ईडन गार्डन- कोलकाता

मैच: 11, इनिंग: 10, रन: 332, औसत: 41.50, स्ट्राइक रेट: 127.69, फिफ्टी: 1, सेंचुरी: 1, सर्वाधिक: 100 रन

10 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम- बेंगलुरु
15 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम- बेंगलुरु
17 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम- बेंगलुरु

20 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम- मोहाली

मैच: 6, इनिंग: 6, रन: 145, औसत: 24.17, स्ट्राइक रेट: 117.89, फिफ्टी: 1, सेंचुरी: 0, सर्वाधिक: 67 रन

23 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम- बेंगलुरु

26 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम- बेंगलुरु

1 मई: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम- लखनऊ

लखनऊ में इस सीजन से पहली बार आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे।

6 मई: दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, अरुण जेटली स्टेडियम- दिल्ली

मैच: 9, इनिंग: 9, रन: 428, औसत: 71.33, स्ट्राइक रेट: 149.65, फिफ्टी: 5, सेंचुरी: 0, सर्वाधिक: 99 रन

9 मई: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, वानखेड़े स्टेडियम- मुंबई

मैच: 15, इनिंग: 15, रन: 537, औसत: 53.70, स्ट्राइक रेट: 141.69, फिफ्टी: 5, सेंचुरी: 0, सर्वाधिक: 92* रन

14 मई: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सवाई मानसिंह स्टेडियम- जयपुर

मैच: 7, इनिंग: 7, रन: 131, औसत: 21.83, स्ट्राइक रेट: 94.24, फिफ्टी: 0, सेंचुरी: 0, सर्वाधिक: 39* रन

18 मई: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम- हैदराबाद

मैच: 9, इनिंग: 9, रन: 335, औसत: 41.88, स्ट्राइक रेट: 130.35, फिफ्टी: 2, सेंचुरी: 0, सर्वाधिक: 71 रन

21 मई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम- बेंगलुरु

ये भी पढ़ें: IPL 2023: इन 8 मैदानों पर लीग स्टेज के मुकाबले खेलेंगे रोहित शर्मा, पढ़ें सभी ग्राउंड पर हिटमैन का आईपीएल रिकॉर्ड

Latest Stories