/sportsyaari/media/post_banners/jYKYdu67Agx7N9lAeQ5L.png)
IND vs BAN 2nd Test: ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली तैजुल इस्लाम से भिड़ गए। 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने कोहली को मोमिनुल हक के हाथों कैच आउट कराया। पूर्व भारतीय कप्तान ने 22 गेंदों पर 1 रन बनाया। पवेलियन लौटते समय कोहली और तैजुल के बीच कुछ कहासुनी हो गई। ऐसे में अंपायर्स को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन भी इस दौरान विराट कोहली से कुछ बातचीत करते नजर आए।
पहली पारी में बनाए थे 24 रन
तीसरे दिन स्टंप तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 100 रन चाहिए। अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं भारत की दूसरे पारी में टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा। कप्तान केएल राहुल ने 7 गेंदों पर 2, शुभमन गिल ने 35 गेंदों पर 7, चेतेश्वर पुजारा ने 12 गेंदों पर 6 और विराट कोहली ने 22 गेंदों पर 1 रन बनाया। पहली पारी में विराट ने 73 गेंदों पर 24 रन बनाए थे। वहीं केएल ने 45 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली थी।
Some words exchanged from Taijul Islam to Virat Kohli. pic.twitter.com/cxUIOwlHIC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2022
तीसरे दिन गिरे 14 विकेट
तीसरे दिन बांग्लादेश ने 7/0 रन से आगे खेलना शुरू किया। अक्षर, अश्विन और सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते पूरी टीम 231 रन पर सिमट गई। जाकिर हसन ने 51 और लिटन दास ने 73 रन की पारी खेली, वहीं नुरुल हसन और तस्कीन अहमद ने 31-31 रन बनाए। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3, मोहम्मद सिराज-आर अश्विन ने 2-2 और उमेश यादव-जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट चटाकया। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 87 रन की बढ़त बनाई थी। ऐसे में भारत को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट मिला।
दूसरे दिन का हाल
दूसरे दिन का खेल खत्म होने से ऐन पहले टीम इंडिया 314 रन पर सिमट गई थी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 105 गेंदों 93 रन की पारी खेली। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 105 गेंदों पर 87 रन बनाए। इसके अलावा कोई कोई भी भारतीय खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। 5वें विकेट के लिए पंत और अय्यर के बीच 159 रनों की साझेदारी हुई। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 10, शुभमन गिल ने 20, चेतेश्वर पुजारा ने 24, विराट कोहली ने 24, अक्षर पटेल ने 4, रविचंद्रन अश्विन ने 12, उमेश यादव ने 14 और मोहम्मद सिराज ने 7 रन बनाए।
2nd Test (Bangladesh vs India) Day 3 Stumps :
1st inn BAN - 227/10 (73.5 Overs)
1st inn IND - 314/10 (86.3 Overs)
2nd inn BAN - 231/10 (70.2 Overs)
2nd inn IND - 45/4 (23 Overs)India need 100 runs to win#Cricket #BANvsIND #TestCricket #CricketTwitter #sports pic.twitter.com/5npvEEHVY6
— Sports Yaari (@YaariSports) December 24, 2022
पहले दिन का हाल
12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 14 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने और तैजुल इस्लाम ने 4-4 वहीं तस्कीन अहमद-मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट चटकाया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए मेजबान टीम 227 रन पर सिमट गई। मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। उनके अलावा नजमुल हुसैन शांतो ने 24, जाकिर हसन ने 15, शाकिब अल हसन ने 16, मुश्फिकुर रहीम ने 26, लिटन दास ने 25 और मेहदी हसन मिराज ने 15 रन बनाए। भारत की ओर से उमेश यादव-अश्विन ने 4-4 और जयदेव उनादकट ने 2 विकेट अपने नाम किए।