दिल्ली पहुंची U-19 टीम का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, फैंस ने बरसाए फूल

भारत की U-19 विमेंस विश्व विजेता 2 फरवरी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर अपनी लाडलियों का स्वागत खेल प्रेमियों ने खूब जोर-शोर से किया। खिलाड़ियों को फूलमाला पहना कर और उनके लिए नारे लगाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर तिरंगे झंडे भी फहराए गए और देशभक्ति के नारे भी लगे। जोश से भरे लोग अपनी प्यारी लड़कियों का हौसला बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। 

author-image
By puneet sharma
New Update
दिल्ली पहुंची U-19 टीम का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, फैंस ने बरसाए फूल

भारत की U-19 विमेंस विश्व विजेता 2 फरवरी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर अपनी लाडलियों का स्वागत खेल प्रेमियों ने खूब जोर-शोर से किया। खिलाड़ियों को फूलमाला पहना कर और उनके लिए नारे लगाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर तिरंगे झंडे भी फहराए गए और देशभक्ति के नारे भी लगे। जोश से भरे लोग अपनी प्यारी लड़कियों का हौसला बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। 

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: शुभमन गिल की सेंचुरी के मुरीद हुए विराट कोहली, कर दी यह भविष्यवाणी

अहमदाबाद से दिल्ली पहुंची U-19 टीम 

 

विमेंस अंडर 19 टीम 2 फरवरी को अहमदाबाद से दिल्ली पहुंची। इससे पहले U-19 टीम को बीसीसीआई ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमंत्रित किया था। 1 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया की इन युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था। उन्हें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के हाथों सम्मानित किया गया। बीसीसीआई की ओर से U-19 विश्व विजेता खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गई। 

इस अवसर पर तेंदुलकर ने दी बधाई 

publive-image

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि "मैं महिला अंडर-19 टीम को बधाई देना चाहता हूं। उनके द्वारा हासिल की गई यह एक शानदार उपलब्धि है। पूरा देश उनकी इस जीत का जश्न मना रहा है। यकीन मानिए लोग आने वाले समय में इससे काफी प्रेरणा ले सकेंगे। आपने इस विश्वकप को जीतकर कई युवा लड़कियों को क्रिकेट चुनने के लिए प्रेरित किया है।" 

आगे महान खिलाड़ी तेंदुलकर ने कहा कि "मुझे आशा है कि आप आगे भी ऐसी ही युवाओं को प्रेरित करती रहेंगी। हमें हमेशा अपनी नींव को याद रखना चाहिए। हमने कहां से इस सफलता की नींव रखी। हमें बीसीसीआई के योगदान को भी याद रखना चाहिए, उन्होंने भी सभी को प्रेरित किया। फिर चाहे वह अध्यक्ष रोजर बिन्नी हों, सेकेट्री जय शाह हों या उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला।"

ये भी पढ़ें- BCCI ने महिला अंडर-19 टीम को किया सम्मानित, सचिन बोले- आप युवाओं को प्रेरित करेंगी

भारत की विमेंस U-19 टीम 

 

शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, गोंगाडी तृषा, सौम्या तिवारी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोनिया मेंढिया, हर्षिता बसु, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, शबनम एमडी, सोनम यादव, तितास साधु, मन्नत कश्यप, यशश्री, फलक नाज और हर्ले गाला।
 

Latest Stories