टीम इंडिया पर सुनील गावस्कर का अजीबो-गरीब बयान, अगर इस बार भी भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब..

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। फिलहाल ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं, लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच पर टिकी हुई है। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम पर बड़ा बयान दिया है.

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
टीम इंडिया पर सुनील गावस्कर का अजीबो-गरीब बयान, अगर इस बार भी भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब..

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। फिलहाल ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं, लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच पर टिकी हुई है। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम पर बड़ा बयान दिया है.

भारत-पाकिस्तान के बीच ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ पाक के खिलाफ मैच पर उतरेगी। कैसी टीम की तैयारी है, इसी बीच सुनील गावस्कर की तरफ से एक अजीबो-गरीब बयान आया है.

भारतीय टीम की तैयारी पर सुनील गावस्कर का बयान

publive-image

टीम इंडिया के दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा है, कि "एक बात तो तय है कि अगर भारतीय टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल नहीं करती है, तो फिर ये तैयारियों की कमी की वजह से नहीं होगा। टीम इंडिया ना केवल अपने पहले मैच से तीन हफ्ते पूर्व ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची बल्कि उन्होंने अच्छी टीमों के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेले हैं।"

 

आगे गावस्कर ने कहा, "इसलिए टीम इंडिया को टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाना चाहिए, एक पुरानी कहावत है कि अगर आप तैयारी करने में असफल हो जाते हैं तो फिर असफल होने के लिए तैयार रहिए। हालांकि इस इंडियन टीम के साथ ये चीजें लागू नहीं होती है। ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस मैच खेलने के अलावा भारत ने अपने घर में छह टी20 मुकाबले भी खेले थे, और उसमें से चार मैच जीते थे।"

कुछ इस प्रकार है टीम इंडिया की स्क्वाड:

publive-image

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।

Latest Stories