Rahul Dravid के फैन हैं शाहनवाज दहानी, खुद पोस्ट करके बताई मुलाकात की पूरी कहानी

11 जनवरी को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया। Rahul Dravid के बर्थडे पर दुनियाभर से शुभकामनाएं आईं। इसी बीच हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने भी द्रविड़ को बर्थडे विश करने

author-image
By Sonam Gupta
New Update
Rahul Dravid के फैन हैं शाहनवाज दहानी, खुद पोस्ट करके बताई मुलाकात की पूरी कहानी

11 जनवरी को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया। Rahul Dravid के बर्थडे पर दुनियाभर से शुभकामनाएं आईं। इसी बीच हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने भी द्रविड़ को बर्थडे विश करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। मगर, देखते ही देखते दहानी का ये पोस्ट वायरल हो गया। तो आइए आपको बताते हैं आखिर दहानी ने अपने इस पोस्ट में ऐसा क्या लिखा, जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है।

राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ हमेशा से ही अपनी सादगी और अच्छे व्यवहार के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। अब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने Rahul Dravid के जन्मदिन पर एक तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने इस फोटो के पीछे की पूरी स्टोरी भी शेयर की, जिसमें उन्होंने द्रविड़ की सादगी का जिक्र किया। दहानी ने लिखा- 

'मैं विश्व कप के दौरान ब्रिस्बेन में कुछ दोस्तों के साथ डिनर कर रहा था, सर राहुल द्रविड़ भी उसी रेस्टोरेंट में आए और उन्होंने मुझे देखा था, अपनी सीट खोजने से पहले वो खुद मेरे पास आए और मुझसे और मेरे दोस्तों से प्यार मिले। हम लोगों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाईं। जरा कल्पना कीजिए कि प्रतिद्वंद्वी टीम के कोच आपको और आपके दोस्तों को नमस्ते कहने आते हैं। उस दिन मैंने एक सबक सीखा विनम्रता ही सफलता की कुंजी है।'

दहानी का करियर

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैचों में भले ही मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी गर्मागर्मी करते दिखते हैं। मगर, मैदान के बाहर सभी एक-दूसरे का पूरा सम्मान करते हैं। अब यदि शाहनवाज दहानी के करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 2 वनडे और 11 टी-20 मैच खेले हैं. वनडे में उनके नाम 1 विकेट तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में दहानी ने 8 विकेट लिए हैं. इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में ऑवरऑल दहानी के नाम अबतक 54 विकेट दर्ज है। 

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: पावरप्ले के बॉस हैं मोहम्मद सिराज, पिछले एक साल में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट; कोई नहीं टक्कर में

#rahul dravid #India vs Pakistan
Latest Stories