IND Vs BAN: फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा, उंगली से निकला खून; स्कैन के लिए पहुंचे अस्पताल

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में आज भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND Vs BAN: फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा, उंगली से निकला खून; स्कैन के लिए पहुंचे अस्पताल

IND vs BAN 2nd ODI: शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में आज भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए दूसरे ही ओवर में बुरी खबर सामने आई। सिराज के इस ओवर की चौथी गेंद पर दूसरे स्लिप पर तैनात भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। बाद में रोहित शर्मा को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। हिटमैन की अनुपस्थिति में केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं।

बीसीसीआई ने दिया अपडेट

रोहित शर्मा की चोट पर बीसीसीआई की ओर से अपडेट आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर बताया, भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया। वह अब स्कैन के लिए गए हैं।

 

सीरीज पर नजर

पहला वनडे 1 विकेट से हारने के बाद अब टीम इंडिया की नजर आज के मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर होगी। वहीं मेजबान टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। टीम इंडिया ने आज अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं। अक्षर पटेल और उमरान मलिक की वापसी हुई है, वहीं कुलदीप सेन और शहबाज अहमद को बेंच पर बैठाया गया है। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ें: Virender Sehwag का बेटा लाएगा तूफान, इस टीम में हुआ सेलेक्शन; पिता की तरह ही है आक्रामक

Latest Stories