न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम घोषित होने के अगले ही दिन फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ

BCCI ने 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के सक्वाड की घोषणा की थी। इस टीम में अच्छे फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ का चयन नहीं किया गया था। इसके लिए विशेषज्ञ और आम लोगों द्वारा चयनकर्ताओं की आलोचना की जा रही थी। लेकिन चयन के अगले दिन ही सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए पृथ्वी शॉ फ्लॉप हो गए। कहां खेलते हुए फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ।

author-image
By puneet sharma
New Update
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम घोषित होने के अगले ही दिन फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ

BCCI ने 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के सक्वाड की घोषणा की थी। इस टीम में अच्छे फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ का चयन नहीं किया गया था। इसके लिए विशेषज्ञ और आम लोगों द्वारा चयनकर्ताओं की आलोचना की जा रही थी। लेकिन चयन के अगले दिन ही सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए पृथ्वी शॉ फ्लॉप हो गए। कहां खेलते हुए फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ।

ये भी पढ़े - IND Vs BAN मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल? कहीं बारिश तो नहीं करेगी मजा खराब, जानिए यहां...

पृथ्वी शॉ हुए टीम इंडिया के चयन के अगले दिन ही फ्लॉप  

publive-image

पृथ्वी शॉ इस समय सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। 1 नबंवर को उनकी टीम मुंबई का सौराष्ट्र से क्वार्टर फाइनल मुकाबला था। इस मैच में रहाणेके साथ मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी आज अच्छा नहीं खेल सके और जल्दी ही आउट हो गए। हालांकि प्रतियोगिता में उनका अब तक प्रदर्शन प्रभावी रहा है।

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए विख्यात पृथ्वी शॉ को उम्मीद थी कि कि वो हालिया दिनों के अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में वापसी कर लेंगे, लेकिन 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के लिए घोषित स्क्वाड में उनका किसी भी फॉर्मेट के लिए चयन नहीं किया गया। पृथ्वी को पिछले काफी समय से भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है।

आज वो भले ही फ्लॉप हो गए हो, लेकिन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। वो इस टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों में 285 रन बना चुके हैं। उनकी स्ट्राइक रेट लगभग 48 और स्ट्राइक रेट लगभग 200 का रहा है।  

ये भी पढ़े - टीम इंडिया की इस पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी, भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा वर्ल्ड कप फाइनल

ऐसा रहा मुंबई-सौराष्ट्र मैच का हाल 

publive-image

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल में मुंबई का सामना सौराष्ट्र की टीम से हुआ। सितारों से सजी मुंबई ने ये मुकाबला जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। मुंबई ने ये  रोमांचक मैच अंतिम ओवर में 2 विकेट से जीता।

इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। सौराष्ट्र ने 20 ओवर की समाप्ति पर 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया। सौराष्ट्र के लिए प्रेरक मांकड़ ने तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने मात्र 25 गेंदों पर 61 रन बनाए। मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे ने 3 और मोहित अवस्थी ने 2 विकेट लिए।

167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने अंतिम ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली। जबकि अंत में  अमान खान ने आक्रामक 14 रन और शिवम दुवे ने आक्रामक 25 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी। सौराष्ट्र के लिए चेतन सकरिया ने 4 विकेट लिए।

Latest Stories