कश्मीर के लिए ट्वीट कर ट्रोल हुए पाक क्रिकेटर रिजवान, लोग बोले- इतनी चिंता है तो आतंकी भेजना बंद कर दो

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन पिछले दिनों खास नहीं रहा है, कई बड़े मैचों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को काफी निराश किया है। जबकि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज ने अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम में अपना दावा मजबूत किया है। लेकिन रिजवान अपने खेल पर फोकस करने के बजाय भारत के खिलाफ जहर उगल कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने अपने आकाओं को खुश करने के लिए कश्मीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
कश्मीर के लिए ट्वीट कर ट्रोल हुए पाक क्रिकेटर रिजवान, लोग बोले- इतनी चिंता है तो आतंकी भेजना बंद कर दो

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन पिछले दिनों खास नहीं रहा है, कई बड़े मैचों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को काफी निराश किया है। जबकि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज ने अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम में अपना दावा मजबूत किया है। लेकिन रिजवान अपने खेल पर फोकस करने के बजाय भारत के खिलाफ जहर उगल कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने अपने आकाओं को खुश करने के लिए कश्मीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: 'पाकिस्तान नहीं आना तो भाड़ में जाए टीम इंडिया'; मियांदाद ने भारत के खिलाफ उगला जहर

रिजवान ने कश्मीर को लेकर किया ट्वीट 

publive-image

मोहम्मद रिजवान ने तथाकथित 5 फरवरी को कश्मीर दिवस को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने अपने आकाओं की तरह कश्मीरी लोगों से झूठी हमदर्दी जताई, और कश्मीर को लेकर अपना रोना रोया। कश्मीर का राग अलापते हुए उन्होंने कहा कि "मेरा दिल, दुआएं, दर्द सब कश्मीर और कश्मीरियों के साथ है। अल्लाह पाक आप सब के लिए बे-इंतेहा आसानी करें, आमीन।"  

कश्मीर पर की गई रिजवान की ये टिप्पणी उनके गले की हड्डी बन गई, उनके इस बेतुके बयान के लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग उन्हें खेल पर ध्यान लगाने की सलाह दे रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि अगर ध्यान देना है तो अपने देश पर दो, जिसकी हालत खस्ता हाल हो रही है। 

लोगों ने किया रिजवान को ट्रोल   

 

Latest Stories