ENG Vs NZ: फॉलोऑन के बाद भी इंग्लैंड को मिली हार, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 1 रन से हराया

वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से मात दी। इस रोमांचक जीत के साथ ही कीवी टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। आखिरी टेस्ट में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
ENG Vs NZ: फॉलोऑन के बाद भी इंग्लैंड को मिली हार, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 1 रन से हराया

New Zealand vs England, ENG Vs NZ: वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से मात दी। इस रोमांचक जीत के साथ ही कीवी टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। आखिरी टेस्ट में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। केन विलियमसन और नील वैगनर ने जीत में अहम रोल प्ले किया। दूसरे टेस्ट में फॉलोऑन के बाद भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम 1 रन से हारी हो। इससे पहले 1993 में एडिलेट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 1 रन से हराया था। इसके अलावा फॉलोऑन के बाद टेस्ट जीतने वाली न्यूजीलैंड चौथी टीम भी बन गई है। 

  • 1894: इंग्लैंड 10 रनों से जीता, सिडनी
  • 1981: इंग्लैंड 18 रनों से जीता, लीड्स
  • 2001: भारत 171 रनों से जीता, कोलकाता
  • 2023: न्यूजीलैंड 1 रन से जीता, वेलिंग्टन

वैगनर ने तोड़ी साझेदारी

258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 256 रन पर ढेर हो गई। 80 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने 5 विकेट खो दिए थे। मुकाबले के आखिरी दिन टी ब्रेक तक रूट और स्टोक्स की पारी की बदौलत इंग्लैंड 5 विकेट पर 168 रनों तक जा पहुंची। छठे विकेट के लिए दोनों के बीच 121 रन की पार्टनरशिप हुई। नील वैगनर ने इस साझेदारी को तोड़ा और स्टोक्स को लाथम के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लिश कप्तान ने 116 गेंदों पर 33 रन बनाए। इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह 48-1 के स्कोर के साथ शुरुआत की थी और उन्हें जीत के लिए 210 रनों की दरकार थी।

 

इंग्लैंड को चाहिए थे 258 रन

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 435 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 रनों पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड ने कीवी टीम को फॉलोऑन खिलाया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 483 का स्कोर खड़ा किया। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रन चाहिए थे। जैक क्रॉली ने 24 रन, ओली रॉबिन्सन ने 2 रन, बेन डकेट ने 33 रन, ओली पोप ने 14 रन और हैरी ब्रूक खाता खेले बिना ही रन आउट हो गए। 

रूट-स्टोक्स के बीच साझेदारी

छठे विकेट के लिए जो रूट और स्टोक्स के बीच 121 रन की पार्टनरशिप हुई। इसके बाद इंग्लैंड को 2 बड़े झटके लगे। 201 के स्कोर पर स्टोक्स और 202 के स्कोर पर जो रूट का विकेट गिरा। रूट ने 113 गेंदों पर 95 रन बनाए। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने 11 रन, बेन फोक्स ने 35 रन बनाए। 251 के स्कोर पर फोक्स का विकेट गिरा। इसके बाद 256 के स्कोर पर इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरा। एंडरसन ने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में नील वैगनर ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा टिम साउदी ने 3 और मैट हैनरी ने 2 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: इंदौर में हर 13वीं गेंद पर विकेट चटकाते हैं अश्विन, कंगारू टीम को रहना होगा सावधान

Latest Stories