NZ vs AUS: सुपर-12 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से दी मात, साउदी-सेंटनर ने झटके 3-3 विकेट

टी20 विश्वकप 2022 में आज से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हुए। पहले मैच में पिछले सीजन की फाइनलिस्ट डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और रनर-अप न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हुई।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
NZ vs AUS: सुपर-12 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से दी मात, साउदी-सेंटनर ने झटके 3-3 विकेट

T20 World Cup 2022, New Zealand vs Australia, NZ vs AUS: टी20 विश्वकप 2022 में आज से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हुए। पहले मैच में पिछले सीजन की फाइनलिस्ट डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और रनर-अप न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हुई। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 17.1 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने सुपर-12 के पहले मैच में 89 रन से जीत दर्ज की। शानदार बल्लेबाजी के लिए डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कॉनवे की शानदार पारी

publive-image

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। फिन एलन ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की। सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई। 5वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। एलन 16 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। 
13वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। कप्तान केन विलियमसन 23 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा। ग्लेन फिलिप्स 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेवोन कॉनवे 58 गेंदों पर 92 और जेम्स नीशम 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 2 और एडम जम्पा ने 1 विकेट अपने नाम किया।

न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी

publive-image

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा। कप्तान एरोन फिंच 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया। 

इसके बाद मिशेल मार्श ने 12 गेंदों पर 16, मार्कस स्टोइनिस ने 14 गेंदों पर 7, टिम डेविड ने 8 गेंदों पर 11, मैथ्यू वेड ने 4 गेंद पर 2, ग्लेन मैक्सवेल ने 20 गेंदों पर 28, मिशेल स्टार्क ने 7 गेंदों पर 4 और पैट कमिंस ने 21 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर-टिम साउदी ने 3-3, ट्रेंट बोल्ट ने 2 और लॉकी फर्ग्यूसन-ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट चटकाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

publive-image

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: 16 दिन में खेले जाएंगे 30 मैच, एक क्लिक में देखें सुपर-12 और भारत का पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें: IND Vs PAK Match Preview: जानें टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान का मैच, क्या हैं Head To Head के आंकड़े

Latest Stories