Ind vs Aus: नागपुर टेस्ट में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अश्विन ने हरभजन सिंह को पछाड़ा

नागपुर टेस्ट में भारत ने नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला।

author-image
By admin
New Update
Ind vs Aus: नागपुर टेस्ट में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अश्विन ने हरभजन सिंह को पछाड़ा

Most wickets in Ind vs Aus Tests, Anil Kumble, R Ashwin, Harbhajan Singh: नागपुर टेस्ट में भारत ने नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला। कंगारू टीम की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 5 तो अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं मेहमान टीम की दूसरी पारी में जड्डू ने 2 तो अश्विन ने 5 सफलताएं अपने नाम कीं। इसके साथ ही अश्विन ने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। 

31वीं बार 5 विकेट लिए

आर अश्विन टेस्ट की किसी पारी में 31वीं बार 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने 67 बार यह कारनामा किया था। फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (37) दूसरे, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (36) तीसरे, भारत के अनिल कुंबले (35) चौथे, श्रीलंका के रंगना हेराथ (34) 5वें और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (32) छठे पायदान पर हैं। टेस्ट में 450 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले अश्विन ने 25 बार घरेलू मैदान पर किसी टेस्ट की पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं। इस मामले में उन्होंने दिग्गज अनिल कुंबले (25) की बराबरी कर ली है। हालांकि वह अभी हेराथ (26) और मुरलीधरन (45) से पीछे हैं।

टेस्ट की किसी पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट

मुथैया मुरलीधरन: 67 बार
शेन वॉर्न: 37 बार
रिचर्ड हैडली: 36 बार
अनिल कुंबले: 35 बार
रंगना हेराथ: 34 बार
जेम्स एंडरसन: 32 बार
आर अश्विन: 31 बार

 

घरेलू मैदान पर 320 लिए

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में अश्विन ने घरेलू मैदान पर अपने 320 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टेस्ट मैच में होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न से आगे निकल गए हैं। वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया में 319 सफलताएं प्राप्त की थीं। हालांकि घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेटे लेने के मामले में अश्विन से आगे अनिल कुंबले (350), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (370), जेम्स एंडरसन (429) और श्रीलंका के मुरलीधरन (493) हैं।

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

मुथैया मुरलीधरन: 493 विकेट
जेम्स एंडरसन: 429 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड: 370 विकेट
अनिल कुंबले: 350 विकेट
आर अश्विन: 320 विकेट
शेन वॉर्न: 319 विकेट

भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ा

इसके अलावा अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में अश्विन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 टेस्ट में अश्विन ने 97 विकेट अपने नाम किए वहीं भज्जी ने 18 टेस्ट में 95 सफलताएं प्राप्त की थीं। इस लिस्ट में टॉप पर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट में 111 विकेट झटके।

Ind vs Aus टेस्ट में सर्वाधिक विकेट

111 विकेट: अनिल कुंबले
96 विकेट: आर अश्विन
95 विकेट: हरभजन सिंह/नाथन लियोन
79 विकेट: कपिल देव

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: तीसरे ही दिन हारे कंगारू, भारत ने पारी और 132 रन से दी मात; अश्विन ने झटके 5 विकेट

Latest Stories