IND vs AUS: R Ashwin ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया स्पेशल 'शतक', कपिल देव को पीछे छोड़ा

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने हुए कंगारू टीम ने टी टाइम तक 6 विकेट खोकर 199 रन बना लिए हैं।

author-image
By admin
New Update
IND vs AUS: R Ashwin ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया स्पेशल 'शतक', कपिल देव को पीछे छोड़ा

IND vs AUS 2nd Test, R Ashwin, Ravichandran Ashwin: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने हुए कंगारू टीम ने टी टाइम तक 6 विकेट खोकर 199 रन बना लिए हैं। इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया है। चाय काल तक अश्विन ने 21 ओवर में 57 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम कर लिए। 

विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (भारतीय)

पहले टेस्ट में 8 विकेट चटकाने वाले अश्विन दूसरे टेस्ट में भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। इसस मामले में सिर्फ अनिल कुंबले ही उनसे ऊपर हैं। अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 विकेट चटकाए थे। वहीं विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ 99 विकेट झटके थे।

  • 111 विकेट: अनिल कुंबले बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 100* विकेट: आर अश्विन बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 99 विकेट: कपिल देव बनाम पाकिस्तान
  • 95 विकेट: चंद्रशेखर बनाम इंग्लैंड
  • 95 विकेट: हरभजन सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया

 

यह सफलता प्राप्त कीं

23वें ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन ने मार्नस लाबुसेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 25 गेंदों पर 18 रन बनाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने स्टीव स्मिथ को केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया। स्मिथ खाता तक नहीं खोल सके। 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया। उन्होंने एलेक्स केरी को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। केरी खाता तक नहीं खोल सके। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन का 100वां टेस्ट विकेट है।

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: KL Rahul ने लपका शानदार कैच, जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया खास रिकॉर्ड; इमरान खान को पछाड़ा

Latest Stories