रोहित और राहुल ने ली राहत की सांस, Team India से वर्ल्ड कप छीनने वाला खिलाड़ी हुआ भारत दौरे से बाहर

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) पेट में खिंचाव के चलते पाकिस्तान और भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज सोमवार, 9 जनवरी से होने वाला है। इसके बाद 18 जनवरी से कीवी टीम का भारत दौरे शुरू होगा। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
रोहित और राहुल ने ली राहत की सांस, Team India से वर्ल्ड कप छीनने वाला खिलाड़ी हुआ भारत दौरे से बाहर

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) पेट में खिंचाव के चलते पाकिस्तान और भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज सोमवार, 9 जनवरी से होने वाला है। इसके बाद 18 जनवरी से कीवी टीम का भारत दौरे शुरू होगा। 

हालांकि वनडे वर्ल्ड कप वाले साल में हेनरी का इन दोनों अहम सीरीज से बाहर हो जाना न्यूजीलैंड टीम के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चहल और सूर्या का 'BROMANCE', स्पिनर ने सरेआम चूमा SKY का हाथ

publive-image

कराची टेस्ट में हुई परेशानी

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन मैट हेनरी पेट में हुए खिंचाव से काफी परेशान थे। कराची टेस्ट के बाद मैच के बाद न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, ''पिछले 12 दिनों में से 10 दिन में काफी कड़ा क्रिकेट खेला गया है और <कराची में> मौसम के चलते मैचों में रूकावट भी नहीं आई है। जब आप हर टेस्ट मैच में लगभग आठ सत्रों तक मैदान पर रहे हो, तो कुछ असहजता संभव है।"

2019 वर्ल्ड कप में किया था परेशान

याद दिला दें कि यह वहीं मैट हेनरी है, जो 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बने थे। हेनरी ने 10 ओवर में केवल 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। अपने पहले ही स्पेल में उन्होंने केएल राहुल (1) और रोहित शर्मा (1) की विकेट ली थी। 

हेनरी भारत के खिलाफ हमेशा घातक गेंदबाजी करते हैं। टीम इंडिया के खिलाफ खेले 9 वनडे मैचों में उन्होंने 22.93 की शानदार औसत से कुल 15 विकेट हासिल किए हैं। ओवरऑल इस फॉर्मेट में उनके नाम पर 65 मैचों में 116 विकेट दर्ज हैं।

publive-image

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल 

  • पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद
  • दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर 
  • तीसरा वनडे- 24 जनवरी, इंदौर
  • पहला टी20- 27 जनवरी, रांची
  • दूसरी टी20- 29 जनवरी, लखनऊ
  • तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद

पाकिस्तान और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान-पाकिस्तान वनडे), टॉम लैथम (कप्तान-भारत वनडे), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन (केवल भारत वनडे), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी (केवल भारत वनडे), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (केवल पाकिस्तान वनडे), ब्लेयर टिकनर।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... 1,2, 3 नहीं राजकोट में बना दिए अनगिनत रिकॉर्ड

Latest Stories