नागपुर में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में हुआ बड़ा बदलाव, लेफ्ट ऑर्म स्पिनर की हुई एंट्री

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में मिली बड़ी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में आ चुकी है। नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया। अब टेस्ट सीरीज में वापसी के लिए कंगारू टीम ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
नागपुर में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में हुआ बड़ा बदलाव, लेफ्ट ऑर्म स्पिनर की हुई एंट्री

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में मिली बड़ी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में आ चुकी है। नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया। अब टेस्ट सीरीज में वापसी के लिए कंगारू टीम ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले मेहमान टीम में ब्रिस्बेन के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान (Matthew Kuhnemann) की टीम में एंट्री हुई है। कुहनेमान को मिशेल स्वेपसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा, टेस्ट में डेढ़ साल बाद लगाई सेंचुरी

स्वेपशन लौटे स्वदेश 

गौरतलब है कि मिशेल स्वेपशन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे। नागपुर टेस्ट में भी प्लेइंग-11 में जगह बनाने में नाकामयाब रहे थे। उनकी जगह अब स्क्वॉड में 26 वर्षीय मैथ्यू कुहनेमान लेंगे। 

हाल ही में संपन्न हुए बिग बैश लीग के 12वें सत्र में कुहनेमान ने ब्रिस्बेन हीट के ओर से खेलते हुए 18 मैचों में 26.50 की औसत से 16 विकेट अपने नाम किए थे। टीम को फाइनल तक पहुंचाने तक उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी।

4 वनडे मैच का अनुभव 

बता दें मैथ्यू कुहनेमान बाएं हाथ के स्पिनर हैं। पिछले साल जून में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। अब तक खेले 4 एकदिवसीय मैचों में मैथ्यू ने 6 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 13 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 34.80 की औसत से 35 विकेट चटकाए हैं। उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 5/25 का है।

कुहनेमान के ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में आने जाने से टीम काफी मजबूत हो गई है। नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया 3 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी और सभी ने कमाल का प्रदर्शन किया। 

publive-image

दिल्ली में होगा दूसरा टेस्ट 

चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली टेस्ट में कंगारू कप्तान पैट कमिंस भी 3 स्पिनर्स के रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। नागपुर में टेस्ट डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए थे। 

हालांकि नाथन लायन का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। पूरे मैच में उनको सिर्फ 1 विकेट मिला। मैथ्यू कुहनेमान के स्क्वॉड में शामिल होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उनको दूसरे मैच में खेलना का अवसर भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें- 'मैं ऐसी पिचों पर खेलकर बड़ा हुआ हूं, इसलिए ...'; ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बोले रोहित

Latest Stories