King Kohli ने एक बार फिर दिखाया दम, यादगार पारी खेल दिया देशवासियों को दीपावली का गिफ्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबॉर्न में खेले गए रोमांचक मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखते हुए, अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिला दी। टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि बहुत खराब रही, लेकिन विराट कोहली ने बेमिसाल अर्धशतकीय पारी खेल कर भारत यादगार जीत दिला दी।  उनकी ये पारी उनकी यादगार पारियों में से एक रही। उनकी इस पारी की सभी विशेषज्ञ खुलकर तारीफ कर रहे हैं, सभी इसे उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक मान रहे हैं। सभी का मानना है कि उनकी इस पारी ने मैच का नक्शा बदल दिया। इस प

author-image
By puneet sharma
King Kohli ने एक बार फिर दिखाया दम, यादगार पारी खेल दिया देशवासियों को दीपावली का गिफ्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेले गए रोमांचक मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखते हुए, अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिला दी। टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि बहुत खराब रही, लेकिन विराट कोहली ने बेमिसाल अर्धशतकीय पारी खेल कर भारत यादगार जीत दिला दी। इस मैच को जीताकर उन्होंने देशवासियों को दीपावली का गिफ्ट दिया है। 

उनकी ये पारी उनकी यादगार पारियों में से एक रही। उनकी इस पारी की सभी विशेषज्ञ खुलकर तारीफ कर रहे हैं, सभी इसे उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक मान रहे हैं। सभी का मानना है कि उनकी इस पारी ने मैच का नक्शा बदल दिया। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।  

विराट कोहली की शानदार विजयी पारी 

publive-image

इस मैच में हार के मुँह में जा रही टीम इंडिया को उन्होंने अपनी अद्भुत पारी से जीत दिला दी। उन्होंने पहले टीम इंडिया की नाजुक स्थिति को देखते हुए पहले संभाल कर बल्लेबाजी की। और फिर जमने के बाद बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। उन्होंने हार्दिक पाण्ड्या के साथ मिल कर शानदार शतकीय साझेदारी की। 

विराट कोहली ने 82 रनों की पारी 53 गेंदों में खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 लंबे छक्के लगाए। उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा, और सभी की धुनाई की। 23 अक्टूबर उनके लिए एक बार फिर यादगार रहा, इससे पहले भी वो इस दिन यादगार पारियां खेल चुके हैं।  

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल 

publive-image

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। अच्छी फॉर्म में चल रहे उनके ओपनर बाबर और रिजवान जल्दी आउट हो गए। उन्हें अर्शदीप ने चलता किया। लेकिन फिर इफ्तिखार और शान मसूद ने अर्धशतक लगाकर पाकिस्तानी टीम की वापसी कराई। शान मसूद अंत तक टिके रहे, लेकिन कई और खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे सका। लेकिन अंत में शाहीन अफरीदी ने उनका साथ देकर टीम को 159/8 स्कोर तक पहुंचाया। 

भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, सिर्फ अक्षर पटेल का एक ओवर ही महंगा पड़ा। जबाब में भारत की शुरुआत खराब रही, एक समय उसका स्कोर 31/4 था।  लेकिन फिर कोहली और पाण्ड्या ने मिल कर 113 रनों की साझेदारी की, और टीम इंडिया को मैच में वापस लेकर आए। हार्दिक के आउट होने के बाद कोहली ने अंत में बड़े शॉट्स लगा कर इंडिया को 4 विकेट से जीत दिला दी।  

नवीनतम कहानियां