Year Ender 2022: इस साल T20 में जमकर चला सूर्या का बल्ला, वनडे में अय्यर तो टेस्ट में पंत ने जड़े सबसे ज्यादा रन

टीम इंडिया को इस साल अब कोई भी मुकाबला नहीं खेलना है। अगले साल जनवरी में श्रीलंकाई टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। साल 2022 में भारत ने 71 मैच खेले और 46 जीते।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Year Ender 2022: इस साल T20 में जमकर चला सूर्या का बल्ला, वनडे में अय्यर तो टेस्ट में पंत ने जड़े सबसे ज्यादा रन

Year Ender 2022: टीम इंडिया को इस साल अब कोई भी मुकाबला नहीं खेलना है। अगले साल जनवरी में श्रीलंकाई टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। साल 2022 में भारत ने 71 मैच खेले और 46 जीते। इस साल भारत ने 7 टेस्ट मैच खेले।

इसमें से 4 में उन्हें जीत मिली वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा। 2022 के 24 वनडे में भारत को 14 में जीत मिली, वहीं 8 में हार का सामना करना पड़ा और 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। इसके अलावा भारत इस साल 40 में से 28 टी20 जीतने में सफल रही, साथ ही एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा।

जमकर चला सर्या का बल्ला

टी20I में इस साल सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चला। वह 2022 में फटाफर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (भारत और विश्व) हैं। सूर्या ने 31 मुकाबलों में 1164 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक और 2 शतक लगाए। इस साल वनडे में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 17 मैच की 15 पारियों में अय्यर के बल्ले से 724 रन निकले। इसमें 6 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। वहीं ऋषभ पंत इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय रहे। उन्होंने 7 टेस्ट की 12 पारियों में 4 फिफ्टी और 2 सेंचुरी की मदद से 680 रन बनाए। 

टी20I में सबसे ज्यादा रन

सूर्यकुमार यादव: 1164 रन
विराट कोहली: 781 रन
रोहित शर्मा: 656 रन
हार्दिक पांड्या: 607 रन
ईशान किशन: 476 रन
श्रेयस अय्यर: 463 रन
केएल राहुल: 434 रन
ऋषभ पंत: 364 रन
दीपक हुड्डा: 302 रन
दिनेश कार्तिक: 287

वनडे में सबसे ज्यादा रन

श्रेयस अय्यर: 724 रन
शिखर धवन: 688 रन
शुभमन गिल: 638 रन
ईशान किशन: 417 रन
ऋषभ पंत: 336 रन
विराट कोहली: 302 रन
संजू सैमसन: 284 रन
सूर्यकुमार यादव: 260 रन
केएल राहुल: 251 रन
रोहित शर्मा: 249 रन

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

ऋषभ पंत: 680 रन
श्रेयस अय्यर: 422 रन
चेतेश्वर पुजारा: 409 रन
रवींद्र जडेजा: 328 रन
आर अश्विन: 270 रन
विराट कोहली: 265 रन
हनुमा विहारी: 215 रन
शुभमन गिल: 178 रन
केएल राहुल: 137 रन
मयंक अग्रवाल: 130 रन
रोहित शर्मा: 90 रन

ये भी पढ़ें: Year Ender: इस साल 7 कप्तानों ने 71 मैचों में संभाली भारत की कमान, 64.78% में मिली जीत; देखें 2022 का पूरा लेखा-जोखा

Latest Stories