टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वालीफ़ायर मैच में यूएई ने नामीबिया को 7 रन से हराया, इसी के साथ नीदरलैंड ने सुपर-12 में बनाई जगह

टी20 विश्वकप 2022 में इन दिनों क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। गुरुवार को टूर्नामेंट के 9वें मैच में 'ग्रुप ए' में श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम आमने-सामने थीं। इस मैच में श्रीलंका 16 रन से मुकाबला जीतने के साथ ही सुपर-12 में प्रवेश कर गई ।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वालीफ़ायर मैच में यूएई ने नामीबिया को 7 रन से हराया, इसी के साथ नीदरलैंड ने सुपर-12 में बनाई जगह

टी20 विश्वकप 2022 में इन दिनों क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। गुरुवार को टूर्नामेंट के 9वें मैच में 'ग्रुप ए' में श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम आमने-सामने थीं। इस मैच में श्रीलंका 16 रन से मुकाबला जीतने के साथ ही सुपर-12 में प्रवेश कर गई ।

तो वहीं 20 अक्टूबर गुरुवार को 'ग्रुप ए' के दूसरे क्वालीफ़ायर मैच में यूएई ने नामीबिया को 7 रन से हरा दिया है, इसी के साथ ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका पहले और नीदरलैंड दूसरे स्थान के साथ सुपर-12 में प्रवेश कर गई है. अब 27 अक्टूबर को भारत का मुकाबला नीदरलैंड से होगा.

रोमांचक मुकाबले में यूएई ने नामीबिया को 7 रन से हराया

publive-image

टॉस जीतकर इस बड़े मुकाबले में पहले खेलते हुए यूएई ने 20 ओवर में 3 विकेट खो कर 148 रन बनाए, जिसमें मुहम्मद वसीम 41 बॉल पर 50 रन, अरविंद 21 रन, कप्तान रिजवान 29 बॉल पर 43* नाबाद रन और बासिल हमीद 14 बॉल पर नाबाद 25* रन बनाए. 

तो 149 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम शुरू से ही दवाब में खेलती नजर आई और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना पाई, नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा डेविड वीजे ने 36 बॉल पर 55 रन बनाए। उनके साथ ट्रामपलमैन 25 रन बनाकर नाबाद रहे। यूएई की तरफ से हमीद और जहूर खान को 2-2 विकेट और जुनैद-मैय्यपन-वसीम को 1-1 सफलता मिली.

कुछ इस प्रकार है श्रीलंका और नीदरलैंड की स्क्वाड:

publive-image

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने,लाहिरु कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन, अशेन बंडारा, कसुन रजिथा.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रवीण जयविक्रेमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो.

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु , मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।

Latest Stories