IND vs SA: कुलदीप की फिरकी के आगे फेल हुई अफ्रीकी पावर, भारत के सामने 100 रन का टारगेट

author-image
By admin
New Update
IND vs SA: कुलदीप की फिरकी के आगे फेल हुई अफ्रीकी पावर, भारत के सामने 100 रन का टारगेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान धवन का यह निर्णय सही भी साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों के आगे अफ्रीकी बल्लेबाजों की एक ना चली। पूरी टीम 99 रन पर सिमट गई। भारत को आखिरी मुकाबला और वनडे सीरीज जीतने के लिए 100 रनों की दरकार है। दोनों ही टीमें अभी सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। लखनऊ में खेले गए पहले वनडे को मेहमान टीम में 9 रन से जीता था, वहीं दूसरे एकदिवसीय में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। 

कुलदीप ने झटके 4 विकेट

publive-image

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत काफी खराब रही। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मेहमान टीम को पहला झटका लगा। क्विंटन डी कॉक 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जेनमैन मालन ने 15, रीज़ा हेंड्रिक्स ने 3, एडेन मार्कराम ने 9, हेनरिक क्लासेन ने 34, कप्तान डेविड मिलर ने 7, एंडिले फेहलुकवेओ ने 5, मार्को जेनसेन ने 14 और ब्योर्न फोर्टुइन ने 1 रन बनाया। एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी 0 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4, वाशिंगटन सुंदर-मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जेनसेन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे।

Latest Stories