IND vs NZ Weather Report: टी20 की तरह वनडे में भी बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:30 बजे होगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs NZ Weather Report: टी20 की तरह वनडे में भी बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs NZ Weather Report, IND vs NZ 1st ODI, India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:30 बजे होगा। टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर होगी। टी20 सीरीज में बारिश विलेन बनी थी। पहला टी20 जहां बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था तो वहीं आखिरी मैच बारिश के कारण टाई रहा था। अब वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑकलैंड का मौसम कैसा रहेगा, आइए जानते हैं।

publive-image

ऑकलैंड मौसम रिपोर्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। 25 नवंबर को ऑकलैंड में बारिश की संभावना नहीं है। स्थानीय मौसम रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। ऐसे में मुकाबाल बारिश से बाधित नहीं होगा। टी20 सीरीज का सिर्फ 1 मैच पूरा देख पाने वाले फैंस के लिए यह अच्छी खबर है कि पहले वनडे में बारिश की आशंका नहीं है। accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक ऑकलैंड में शुक्रवार को करीब 57 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापनाम 19 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इसके अलावा 28 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

publive-image

ऑकलैंड पिच रिपोर्ट

ईडन पार्क की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां पर तेज गेंदबाज अक्सर संघर्ष करते नजर आते हैं। पेसर को ईडन पार्क की पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह पिच धीमी हो जाती है। ऐसे में पिच से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

publive-image

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल।

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, संजू सैमसन को मिलेगा मौका!

Latest Stories