IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, संजू सैमसन को मिलेगा मौका!

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:30 बजे होगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, संजू सैमसन को मिलेगा मौका!

IND vs NZ ODI Series, IND vs NZ 1st ODI, India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:30 बजे होगा। टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर होगी। एकदिवसीय सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है, वहीं शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है। आइए जानते हैं पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। 

publive-image

धवन और गिल करेंगे ओपनिंग

पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। टी20 सीरीज में गिल को मौका नहीं मिला था, ऋषभ पंत ने ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत की थी। अब वनडे में गिल ओपनिंग कर सकते हैं। गिल ने अपने करियर के 12 वनडे मुकाबलों में 57.90 की औसत और 102.65 के स्ट्राइक रेट से 579 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं धवन ने 161 वनडे की 158 पारियों में 45.08 की औसत और 91.78 के स्ट्राइक रेट से 6672 रन बनाए हैं। वनडे में धवन अब तक 38 अर्धशतक और 17 शतक लगा चुके हैं। 

publive-image

भारत के पास मजबूत मिडिल ऑर्डर

मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन/दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है। श्रेयस जहां टी20 सीरीज में फॉर्म से जूझ रहे थे तो वहीं सूर्याकुमार यादव का बल्ला आग उगल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में अय्यर 13 के स्कोर पर हिट विकेट हुए थे तो वहीं आखिरी टी20 में वह गोल्डन डक का शिकार हुए थे। वहीं सूर्यकुमार यादव एशिया कप और टी20 विश्वकप में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं। 

कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टी20 में वह 51 गेंदों पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 5वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। वह इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं छठे नंबर पर दीपक हुड्डा या फिर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। हुड्डा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 4 विकेट चटकाए थे, इसके अलावा वह बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। 

publive-image

शानदार फॉर्म में अर्शदीप

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के कंघों पर रह सकती है। एशिया कप 2022 से पहले चाहर चोटिल हो गए थे, ऐसे में वह टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। अब लंबे समय बाद पेसर को मौका मिल सकता है। वहीं अर्शदीप सिंह इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह लगातार नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। स्पिन की कमान वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल के हाथों में हो सकती है। कीवी टीम में 4 लेफ्ट हैंडर्स के चलते सुंदर को प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल।

टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए का ऐलान, पृथ्वी शॉ को फिर नहीं मिला मौका

Latest Stories