IND vs NZ 3rd ODI: आखिरी वनडे में संजू सैमसन को मिल सकता है मौका, 4 पेसर्स के साथ उतरेगी भारतीय टीम!

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:30 बजे होगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs NZ 3rd ODI: आखिरी वनडे में संजू सैमसन को मिल सकता है मौका, 4 पेसर्स के साथ उतरेगी भारतीय टीम!

IND vs NZ 3rd ODI, New Zealand, India Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:30 बजे होगा। सीरीज का पहला वनडे मेजबान न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत लिया था, वहीं दूसरा वनडे बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। इस मैच में भारतीय प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।

publive-image

संजू को मिल सकता मौका

कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पहले वनडे में दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी हुई थी। धवन ने जहां 72 तो वहीं गिल ने 50 रन बनाए थे। बेनतीजा रहे दूसरे वनडे में भी गिल बारिश के पहले तक 45 रन बना चुके थे। तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है।

उन्होंने पहले वनडे में 76 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली थी। चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। ऋषभ पंत बीते कुछ दिनों से खराब फॉर्म में जूझ रहे हैं, ऐसे में उन्हें बाहर किया जा सकता है। न्यूजीलैंड दौरे पर भी पंत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। 

publive-image

5 बल्लेबाजों के साथ उतर सकती है टीम

पांचवें नंबर पर इन फॉर्म सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं। सूर्या इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। वह एशिया कप और टी20 विश्वकप में ताबतड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं। छठे नंबर पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। टीम इंडिया 6 बॉलिंग ऑप्शन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी, ऐसे में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं। दूसरे स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को टीम में मौका मिल सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक को दी जा सकती है।

संभावित प्लेइंग 11

भारत टीम: शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें: 30 हजार की पेंशन में कर रहे हैं गुजारा, अब बनेंगे टीम इंडिया के सिलेक्टर! जानें और कौन-कौन से खिलाड़ी रेस में

Latest Stories