IND vs ENG: बड़े मुकाबले में विराट कोहली ने अपने नाम किए यह खास रिकॉर्ड, टी20 में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

टी20 विश्वकप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ। एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs ENG: बड़े मुकाबले में विराट कोहली ने अपने नाम किए यह खास रिकॉर्ड, टी20 में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

IND vs ENG, Virat Kohli: टी20 विश्वकप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ। एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके साथ ही विराट कोहली ने कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

publive-image

टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 4000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। विराट ने 115 टी20 इंटरनेशनल की 107 पारियों में 4008 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। हिटमैन ने 148 टी20 इंटरनेशनल की 140 पारियों में 3853 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3531) हैं। इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (3323) और पांचवें पर पॉल स्टर्लिंग (3181) हैं। 

publive-image

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन

  • विराट कोहली: 4008 रन
  • रोहित शर्मा: 3853 रन
  • मार्टिन गुप्टिल: 3531 रन
  • बाबर आजम: 3323 रन
  • पॉल स्टर्लिंग: 3181 रन

100 चौके किए पूरे

विराट कोहली ने टी20 विश्वकप में अपने 100 चौके पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। टी20 विश्वकप में अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने (111) के नाम है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (103) हैं। फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के ही एक और पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान (101) हैं। वहीं चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (91) और पांचवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (86) हैं। 

publive-image

टी20 विश्वकप में सर्वाधिक चौके

  • महेला जयवर्धने: 111 चौके
  • विराट कोहली: 103 चौके
  • तिलकरत्ने दिलशान: 101 चौके
  • रोहित शर्मा: 91 चौके
  • डेविड वॉर्नर: 86 चौके

टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने एरोन फिंच को पछाड़ दिया है। टी20 में विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 639 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फिंच हैं जिन्होंने 619 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में 560 रन बनाए हैं। 

  • विराट कोहली: 639
  • एरोन फिंच: 619 
  • बाबर आजम: 560

नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

  • विराट कोहली: 6
  • सचिन तेंदुलकर: 6
  • जैक कालिस: 5
  • कुमार संगाकारा: 5

ये भी पढ़ें: IND Vs ENG: फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को बनाने होंगे 169 रन, कोहली-पांड्या ने जड़ा अर्धशतक

Latest Stories