IND Vs AUS: क्या इंदौर टेस्ट में बारिश डालेगी खलल, कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम और पिच का हाल?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच ये मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। लेकिन सभी को चिंता इस बात की है कि कहीं बारिश इस मैच में कोई खलल न डाल दे। इस सीरीज के तीसरे मैच में अगर इंदौर के मौसम और पिच की बात करें तो इनके इस तरह से रहने का अनुमान है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
IND Vs AUS: क्या इंदौर टेस्ट में बारिश डालेगी खलल, कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम और पिच का हाल?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच ये मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। लेकिन सभी को चिंता इस बात की है कि कहीं बारिश इस मैच में कोई खलल न डाल दे। इस सीरीज के तीसरे मैच में अगर इंदौर के मौसम और पिच की बात करें तो इनके इस तरह से रहने का अनुमान है। 

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले बोले रोहित, KL Rahul का उपकप्तान न होना कोई संकेत नहीं

मौसम का हाल 

publive-image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के इंदौर टेस्ट के दौरान अगर पांचों दिन के तापमान और बारिश के अनुमान की बात करें, तो इंदौर का मौसम इस तरह रहने का अनुमान है। 

पहले दिन 1 मार्च को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने का अनुमान है। इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, जबकि नमी 26% रहने का अनुमान है। अगर हवा की बात करें तो इसकी गति 10 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है। 

दूसरे दिन 2 मार्च की बात करें तो इस दिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने का अनुमान है। जबकि नमी की बात करें तो 25% रहने का अनुमान है। हवा की गति 10 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है, इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।

तीसरे दिन 3 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है। इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, जबकि नमी 25% रहने का अनुमान है। अगर हवा की बात करें तो इसकी गति 13 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है। 

चौथे दिन 4 मार्च को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है। इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, जबकि नमी 28% रहने का अनुमान है। अगर हवा की बात करें तो इसकी गति 16 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है। 

publive-image
 
पांचवें दिन 5 मार्च को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है। इस दिन जरूर बारिश की 10% संभावना है, जबकि नमी की बात करें तो 31% रहने का अनुमान है। और अगर हवा की बात करें तो इस दिन इसकी गति 13 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है। 

इस तरह कुल मिलाकर पांचों दिनों के मौसम की बात हो तो इस मैच के पांचों दिन मौसम ठीक-ठाक ही रहेगा। बारिश के रुकावट डालने का कुछ अनुमान सिर्फ 5वें दिन ही है। इस मैच में दर्शकों को खेल का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा, यही संभावना लग रही है। बारिश के रुकावट डालने की ज्यादा कोई संभावना नजर नहीं आ रही है, अगर मैच 5वें दिन गया तो बारिश खलल डाल सकती है। 

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर

पिच का मिजाज 

publive-image

इंदौर की पिच की बात करें तो इंदौर की पिच बल्लेबाजों को सहायता देती है, इसे बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। छोटी बाउंड्री इसमें सोने पे सुहागा वाला काम करती हैं। लेकिन गेंदबाजों के लिए भी इस पिच पर कुछ मदद रहती है। स्पिनर्स के अलावा तेज गेंदबाजों ने भी इस पिच से मदद प्राप्त की है, उनका रिकॉर्ड भी यहां अच्छा रहा है।

अगर मैदान के रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान में अब तक टीम इंडिया ने 2 मैच खेले हैं, और दोनों में ही मैचों में उसने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 321 रनों से और बांग्लादेश को 1 पारी और 130 रनों से हराया था। इस मैदान पर अंतिम टेस्ट मैच 2019 में खेला गया था।  

Latest Stories