/sportsyaari/media/post_banners/fZUxlKoS5Eztcw1kaPR4.png)
ICC ODI Player Rankings, Shreyas Iyer, Shubman Gill: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा प्लेयर रैंकिंग में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला। अय्यर और गिल ने सीरीज में अर्धशतक लगाने के बाद 6 और 3 अंकों की छलांग लगाई है। अब अय्यर जहां 27वें तो वहीं गिल 34वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज के लिए सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को 1-1 अंक का नुकसान हुआ है और वह आठवें और नौवें स्थान पर खिसक गए हैं।
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग
- बाबर आजम: 890 रेटिंग
- इमाम उल हक: 779 रेटिंग
- रासी वैन डेर डूसन: 766 रेटिंग
- क्विंटन डीकॉक: 759 रेटिंग
- डेविड वॉर्नर: 747 रेटिंग
- स्टीव स्मिथ: 719 रेटिंग
- जॉनी वेयरस्टो: 710 रेटिंग
- विराट कोहली: 707 रेटिंग
- रोहित शर्मा: 704 रेटिंग
- केन विलियमसन: 701 रेटिंग
विलियमसन टॉप 10 में पहुंचे
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम और केन विलियमसन की रैंकिंग में भी इजाफा हुआ है। लेथम ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में शानदार शतक बनाया था। उन्होंने 104 गेंदों पर 145 रन की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में वह 10 स्थान की बढ़त के साथ 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं ऑकलैंड में 98 गेंदों में नाबाद 94 रनों की शानदार पारी खेलने वाले कप्तान केन विलियमसन 1 स्थान की बढ़त के साथ टॉप 10 में पहुंच गए।
ODI बॉलिंग रैंकिंग
- ट्रेंट बोल्ट: 760 रेटिंग
- जोश हेजलवुड: 727 रेटिंग
- मिचेल सेंटनर: 665 रेटिंग
- शाहीन अफरीदी: 661 रेटिंग
- मैट हेनरी: 656 रेटिंग
- एडम जम्पा: 655 रेटिंग
- मेहंदी हसन: 655 रेटिंग
- मुजीब उर रहमान: 650 रेटिंग
- मुस्ताफिजुर रहमान: 640 रेटिंग
- राशिद खान: 635 रेटिंग